CG VACANCY – मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत प्रयास आवासीय विद्यालयों में कुल 1905 सीटों में भर्ती हेतु जारी हुआ अधिसूचना।
CG VACANCY – जारी हुई अधिसूचना –
मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय योजना (संशोधित) नियमावली-2020 छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के द्वारा प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित / प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी करायी जाती है। इन विद्यालयों में प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।
CG VACANCY – प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र का प्रारूप इस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है। आवेदन पत्र में चाही गई जानकारी सही-सही भरी जाये। आवेदन पत्र में गलत जानकारी पायी जाने पर आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकेगा जिसके लिए कोई अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ वांछित अभिलेख अनिवार्य रूप से संलग्न किया जाये।
CG VACANCY – महत्वपूर्ण निर्देश –
निर्धारित तिथि तक पंजीकृत एवं प्रावधिक रूप से पात्र पाए गए आवेदन पत्रों में से आवेदकों को चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र ऑनलाईन माध्यम द्वारा वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा, जिसे विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने के 03 घंटे पहले तक डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन हेतु किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।
Also read – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) [एआईईईए (पीजी) और एआईसीई जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी)] प्रवेश परीक्षा – 2024 के लिए इस प्रकार करें आवेदन।
परीक्षा केन्द्र पर विद्यार्थी को अपने साथ आधार कार्ड/विद्यालय द्वारा जारी किया गया फोटो आईडी युक्त परिचय पत्र/शासकीय विभाग द्वारा जारी किया गया फोटो आईडी युक्त परिचय पत्र लाना होगा। विद्यार्थी द्वारा प्रस्तुत किए गए परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र का विवरण व फोटो का मिलान होने पर ही विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जाएगी। चयन/प्राक्चयन परीक्षा की तिथि में परिर्वतन या संशोधन होने पर इसकी सूचना समाचार पत्रों एवं विभागीय कार्यालयों के सूचना पटल से प्राप्त की जा सकेगी।