Bhent-Mulakat With Youth | पहली बार सरगुजा संभाग, अंबिकापुर में होगा, भेंट मुलाकात योवाओं के साथ

Spread the love

Bhent-Mulakat With Youth: दोस्तों अब मुख्यमंत्री भूपेस बघेल बस्तर में “युवाओं के साथ मुलाक़ात” करके सुरगुजा संभाग में भी युवाओं के साथ भेंट मुलाकात करने वाले हैं, अंबिकापुर में भी युवाओं के साथ, युवाओं, कॉलेज के छात्र-छात्राओं, मितान क्लब के सदस्यों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से चर्चा करेंगे।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bhent-Mulakat With Youth

काका भूपेश बघेल जी आ रहे है सुरगुजा अंबिकापुर में युवाओं के साथ भेंट मुलाकात करने, स्वयं की बात युवाओं, विद्यार्थियों तक पहुचाने और उनकी बात को जानने और समस्याओं का समाधान करने के लिए 22 अगस्त 2023 को रहे तैयार |

अंबिकापुर में भेंट मुलकात युवाओं के साथ, अंबिकापुर में होकी स्टेडियम, पीजी कॉलेज, अंबिकापुर में आयोजित किया जाएगा |

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CMO Chhattisgarh (@chhattisgarhcmo)

Bhent-Mulakat With Youth Details 

कार्यक्रम का नाम – ” भेंट मुलाकात युवाओं के साथ

कार्यक्रम की दिनांक – 22 अगस्त 2023

कार्यक्रम का स्थान – होकी स्कॉटेडियम, पीजी कॉलेज, अंबिकापुर

 

भेंट मुलाकर युवाओं के साथ रायपुर 

काका भूपेश बघेल ने अभी अंबिकापुर से पहले बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर में भी योवओं के साथ भेंट मुलाकर की थी जिसमे सभी विद्यार्थियों और युवाओं के द्वारा अपने विचार और समस्याओं का वर्णन किया गया था |

राजधानी रायपुर में भी काका ने युवाओं के साथ 23 जुलाई को मुलाक़ात की थी जिसमे बैठक में निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के सीईओ अविनाश मिश्रा मौजूद रहे। भेंट-मुलाकात के इस कार्यक्रम में सीएम बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दों, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों पर विस्तार से बात की थी ।