APNA AMBIKAPUR – सरगुजा विश्वविद्यालय के भकुरा स्थानांतरण पर छात्रों को आने जाने में हो रही परेशानी… आजाद सेवा संघ ने अम्बिकापुर में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की मांग।
लगभग एक से डेढ़ महीने होने जा रहे हैं संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय को अंबिकापुर के बाबूपारा से भकुरा में स्थानांतरित कर दिया गया है, जो अंबिकापुर शहर से लगभग 20-25 किलोमीटर दूर स्थित है। दिनों दिन यह छात्रों के लिए बहुत ही आसुविधाजनक होते जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जल्दबाजी में विश्वविद्यालय का स्थानांतरण भकुरा कर दिया।
APNA AMBIKAPUR – भकुरा में विश्वविद्यालय का भवन निर्माण अब भी अधूरा –

भकुरा स्थित विश्वविद्यालय की प्रशासनिक भवन आज तक बनकर तैयार नहीं हुआ है और विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जल्दबाजी के चक्कर में पूरे कार्य को भकुरा स्थित एक दूसरे भवन में स्थानांतरण कर दिया है और इतना ही नहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा इतना भी नहीं सोचा गया कि विश्वविद्यालय तक पहुंचने वाली सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
APNA AMBIKAPUR – विश्वविद्यालय भकुरा में स्थानांतरित होने से छात्रो के छोटे मोटे कार्य को लग रहे कई दिन –
छात्रों के जो छोटे-मोटे कार्य जो की कुछ घंटों में हो जाया करते थे अब उसमें कई दिन लग जाते हैं। प्रशासनिक समस्याओं के समाधान के लिए भकुरा तक की यात्रा करनी पड़ रही है। इससे न केवल उनका अतिरिक्त धन व्यय हो रहा है, बल्कि कीमती समय भी नष्ट हो रहा है। आवेदन जमा करने, परिणाम सुधारने या किसी अन्य शैक्षणिक प्रक्रिया के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे उन्हें काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
APNA AMBIKAPUR – सड़कों की ख़राब स्थिति भकुरा विश्वविद्यालय पहुंचने में छात्रों के बीच बना रही रोड़ा –
सड़क की खराब स्थिति और विश्वविद्यालय के दूरस्थ स्थान के कारण छात्रों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए, गैर-राजनीतिक संगठन आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने छात्रहित में मांग की है कि अंबिकापुर शहर में विश्वविद्यालय का एक क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया जाए। यह कार्यालय सिंगल विंडो प्रणाली पर आधारित हो तथा वहां एक अधिकृत अधिकारी नियुक्त किया जाए, जिससे छात्रों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो सके।
APNA AMBIKAPUR – आजाद सेवा संघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन –
इस संबंध में आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा और क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना को अति आवश्यक बताया। कुलपति ने उचित आश्वासन देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही इस पर कार्य करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अंबिकापुर के पुराने विश्वविद्यालय भवन में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया जाएगा, ताकि छात्रों को भकुरा तक लंबी दूरी तय न करनी पड़े।
Also read – अम्बिकापुर की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत के घर में हुई चोरी… सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर।