APNA AMBIKAPUR – सरगुजा विश्वविद्यालय के भकुरा स्थानांतरण पर छात्रों को आने जाने में हो रही परेशानी… आजाद सेवा संघ ने अम्बिकापुर में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की मांग।

Spread the love

APNA AMBIKAPUR – सरगुजा विश्वविद्यालय के भकुरा स्थानांतरण पर छात्रों को आने जाने में हो रही परेशानी… आजाद सेवा संघ ने अम्बिकापुर में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की मांग।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लगभग एक से डेढ़ महीने होने जा रहे हैं संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय को अंबिकापुर के बाबूपारा से भकुरा में स्थानांतरित कर दिया गया है, जो अंबिकापुर शहर से लगभग 20-25 किलोमीटर दूर स्थित है। दिनों दिन यह छात्रों के लिए बहुत ही आसुविधाजनक होते जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जल्दबाजी में विश्वविद्यालय का स्थानांतरण भकुरा कर दिया।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

APNA AMBIKAPUR – भकुरा में विश्वविद्यालय का भवन निर्माण अब भी अधूरा –

APNA AMBIKAPUR

भकुरा स्थित विश्वविद्यालय की प्रशासनिक भवन आज तक बनकर तैयार नहीं हुआ है और विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जल्दबाजी के चक्कर में पूरे कार्य को भकुरा स्थित एक दूसरे भवन में स्थानांतरण कर दिया है और इतना ही नहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा इतना भी नहीं सोचा गया कि विश्वविद्यालय तक पहुंचने वाली सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

APNA AMBIKAPUR – विश्वविद्यालय भकुरा में स्थानांतरित होने से छात्रो के छोटे मोटे कार्य को लग रहे कई दिन –

छात्रों के जो छोटे-मोटे कार्य जो की कुछ घंटों में हो जाया करते थे अब उसमें कई दिन लग जाते हैं। प्रशासनिक समस्याओं के समाधान के लिए भकुरा तक की यात्रा करनी पड़ रही है। इससे न केवल उनका अतिरिक्त धन व्यय हो रहा है, बल्कि कीमती समय भी नष्ट हो रहा है। आवेदन जमा करने, परिणाम सुधारने या किसी अन्य शैक्षणिक प्रक्रिया के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे उन्हें काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

APNA AMBIKAPUR – सड़कों की ख़राब स्थिति भकुरा विश्वविद्यालय पहुंचने में छात्रों के बीच बना रही रोड़ा –

सड़क की खराब स्थिति और विश्वविद्यालय के दूरस्थ स्थान के कारण छात्रों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए, गैर-राजनीतिक संगठन आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने छात्रहित में मांग की है कि अंबिकापुर शहर में विश्वविद्यालय का एक क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया जाए। यह कार्यालय सिंगल विंडो प्रणाली पर आधारित हो तथा वहां एक अधिकृत अधिकारी नियुक्त किया जाए, जिससे छात्रों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो सके।

APNA AMBIKAPUR – आजाद सेवा संघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन –

इस संबंध में आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा और क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना को अति आवश्यक बताया। कुलपति ने उचित आश्वासन देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही इस पर कार्य करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अंबिकापुर के पुराने विश्वविद्यालय भवन में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया जाएगा, ताकि छात्रों को भकुरा तक लंबी दूरी तय न करनी पड़े।

Also read – अम्बिकापुर की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत के घर में हुई चोरी… सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर।

Leave a Comment