AMBIKAPUR TALENT – SSC CGL परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 01 हासिल करने वाले अम्बिकापुर के शुभम अग्रवाल की हुई विदेश मंत्रालय में पोस्टिंग।
12 मार्च को जारी एसएससी सीजीएल परीक्षा के परिणामों में Ambikapur के शुभम अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि को लेकर अंबिकापुर में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। परिवार के साथ-साथ शहरवासियों ने भी उन्हें बधाइयां दी हैं और उनकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। शुभम अग्रवाल ने 390 में से 383 अंक प्राप्त किए हैं, जिसके बाद उनकी पोस्टिंग विदेश मंत्रालय में हुई है। उनकी मेहनत और संकल्प ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है, और अब वे अपने नए सफर के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
AMBIKAPUR TALENT – शिक्षा और प्रारंभिक सफर –

शुभम ने अपनी स्कूली शिक्षा सूरजपुर जिले से पूरी की और इसके बाद एनआईटी रायपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने सिविल सेवा की ओर रुझान विकसित किया और प्लेसमेंट न लेते हुए यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की तैयारी शुरू कर दी।
AMBIKAPUR TALENT – संघर्ष और असफलताओं से मिली सीख –
यूपीएससी की तैयारी के लिए शुभम दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने कड़ी मेहनत से पहला प्रयास किया और प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली। हालांकि, मेन परीक्षा में सफलता नहीं मिलने के कारण उन्हें दोबारा रणनीति बनानी पड़ी। लगातार प्रयासों के बावजूद दो बार यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में असफल रहने पर वह रायपुर लौट आए। रायपुर आकर उन्होंने एक निजी कोचिंग संस्थान में शिक्षण कार्य शुरू किया, ताकि पढ़ाई जारी रख सकें। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ पीएससी की तैयारी भी की, लेकिन वहां भी मनचाही सफलता नहीं मिल सकी।
AMBIKAPUR TALENT – एसएससी सीजीएल में मिली ऐतिहासिक सफलता –
लगातार असफलताओं के बावजूद शुभम ने हार नहीं मानी और अंततः एसएससी सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) की तैयारी शुरू की। यह परीक्षा उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण थी क्योंकि 2025 में उनकी उम्र 30 वर्ष पूरी हो रही थी, और यह उनका अंतिम प्रयास था।
गणित में मजबूत पकड़ होने के कारण उन्हें एसएससी सीजीएल परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में काफी मदद मिली। कड़ी मेहनत, रणनीतिक तैयारी और अटूट धैर्य के बल पर शुभम ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर दिखाया कि यदि दृढ़ निश्चय और समर्पण हो, तो किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।
Also read – नए विक्षोभ से फिर बदलेगा अम्बिकापुर समेत सरगुजा का मौसम।