AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा संसदीय सीट से चिंतामणि महाराज, शशि सिंह समेत अन्य प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद …कुल 79.89% हुई वोटिंग।
कलः 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई। आम जनता के अतिरिक्त अधिकारियों ने भी मतदान केंद्र जाकर वोटिंग कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। सरगुजा सम्भाग के विभिन्न हिस्सों में 70 से 80 % आंकड़े में मतदान किया गया। सबसे ज्यादा लुंड्रा में वोटिंग 84.04% हुई वहीं अम्बिकापुर में 75.20% वोट पड़े।
AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में पड़े 75.20% वोट, सबसे अधिक लुंड्रा विधान सभा मे –
लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव कलः 7 मई को सम्पन्न हुआ। छःग के सभी सीटों पर मतदान कलः पूर्ण हो गया। सरगुजा में कुल 79.89% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा लुंड्रा विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई जहाँ कुल 84.04% वोट पड़े। अम्बिकापुर में 75.20%, प्रेमनगर 78.71%, भटगांव 79.78%, प्रतापपुर 80.98%, रामानुजगंज 80.40%, सामरी 81.57%, सीतापुर 79.71 मतदान हुए।
Also read – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कलः जारी किया जाएगा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम।
AMBIKAPUR NEWS – कुल 10 प्रत्याशियों की किस्मत हुई ईवीएम में कैद –
सरगुज़ा संसदीय सीट के लिए सभी प्रत्याशियों ने जोरों शोरों से प्रचार-प्रसार किया। प्रत्याशियों के किस्मत का ताला 4 जून को खुलेगा। भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज व कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह के अतिरिक्त 8 प्रत्याशी रहे। रामाधार सिंह (निर्दलीय), प्रिंस अभिषेक कुजूर (निर्दलीय), उर्मिला सिंह (निर्दलीय), अरविंद कच्छप (निर्दलीय), जेरोम मिंज (भारत आदिवासी पार्टी), कान्ता मिंज (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), संजय कुमार (बहुजन समाज पार्टी), डॉ. एस.एल उदय सिंह (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी)