AMBIKAPUR NEWS – शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ सरगुजा लोकसभा सीट का मतदान …आईजी, कमिश्नर एसपी, कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों व आम जनता ने चुनाव में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ सरगुजा लोकसभा सीट का मतदान …आईजी, कमिश्नर एसपी, कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों व आम जनता ने चुनाव में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में सरगुजा सीट के लिए भी आज 7 मई को मतदान सम्पन्न हुआ। प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्रों में चहलपहल दिखी। जहां युवाओं से लेकर महिला, बुजुर्ग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – स्काउट, गाइड छात्रों ने निभाया मतदान में अहम भूमिका –

प्रत्येक मतदान केंद्र में स्काउट, गाइड के छात्र, छात्राओं के साथ एनएसएस के कडेडट्स मतदाता मित्र के रूप में दिखे जो मतदान केंद्र में आये मतदान करने मतदाताओं को उनके बूथ नम्बर बताने से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं को सहारा देकर उन्हें उनके वोटिंग रूम तक ले जाने में सराहनीय कदम बढ़ाए।

AMBIKAPUR NEWS

AMBIKAPUR NEWS कतार में खड़े होकर मतदाताओं ने अपने बारी का इंतज़ार किया और मतदान कर अपने अधिकार का इश्तेमाल किया। अम्बिकापुर में बने मतदान केंद्रों में धूप से बचने टेंट की व्यवस्था भी गयी। साथ ही साज-सज्जा के साथ कई मतदान केंद्रों के पास रंगोली बनाई गई साथ ही वोटिंग सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया जहां मतदाता मतदान करने के पश्चात फ़ोटो खिंचवा सकें। सुबह से लेकर शाम तक हुए मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और काफी उत्साह के साथ सेल्फी पॉइंट पर फ़ोटो खिंचवाए।

AMBIKAPUR NEWS
AMBIKAPUR NEWS – सुरक्षा बल की रही तैनाती –

चुनाव शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने एक हज़ार से अधिक पुलिस जवान एवं विशेष पुलिस अधिकारी तैनात रहे। केंद्रीय सुरक्षा बलों मे सी.आर.पी.एफ. की 06 कम्पनी स्टेट आर्म्ड पुलिस असम की 02 कंपनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 01 कंपनी कुल 09 कम्पनी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते दिखे।
अंबिकापुर में निर्धारित किए गए प्रत्येक मतदान केंद्रों के पास सुरक्षा बल दिखे जो मतदाताओं को सहायता प्रदान कर रहे थे और शांति व्यवस्था बनाये रखने हर समय तैनात रहे।

Also read – छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस तारीख को हो सकता है जारी।

AMBIKAPUR NEWS – आईजी, एसपी, कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने मतदान कर लोगों से की अपील –
AMBIKAPUR NEWS

आम मतदाताओं के अतिरिक्त जिले के एसपी,कलेक्टर व कमिश्नर, आईजी समेत अन्य अधिकारियों ने भी मतदान किया। मतदान केंद्रों में निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ लोगों से मतदान करने की अपील भी की। पुलिस लाइन स्थित मतदान केंद्र में लाइन में लगकर संभागायुक्त श्री जे.आर. चुरेंद्र एवं आईजी सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग ने अपने दायित्यो का निर्वहन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

AMBIKAPUR NEWS

वहीं अम्बिकापुर स्थित मल्टीपर्पस स्कूल में बने मतदान केंद्र में जिला कलेक्टर विलास भोस्कर ने सपत्नीक मतदान कर मतदान सेल्फी पॉइंट पर फ़ोटो भी खिंचवाया।