AMBIKAPUR NEWS – कलः सरगुजा में तीसरे चरण का चुनाव, तैयारियां हुई पूरी …मतदान कर्मी मतदान सामग्री लेकर उत्साह के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए हुए रवाना।
कलः 7 मई को सुबह 7 बजे से लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान होगा। सरगुजा संसदीय क्षेत्र समेत कुल 7 सीटों पर छत्तीसगढ़ में मतदान होगा। मतदान कर्मी मतदान सामग्री लेकर उत्साह के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो चुके हैं।
AMBIKAPUR NEWS – जिला कलेक्टर/निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर ने मतदान दलों को किया रवाना –
कलः 7 मई को चुनाव को देखते हुए संगवारी सक्षम और युवा मतदान केंद्रों की आज सुबह जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा सामग्री वितरण किया गया। चुनाव को देखते हुए जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 9 काउंटर बनाया गया है जिसमें आठ सामान्य तथा एक संगवारी व दिव्यांग मतदान दलों के लिए होगा। चुनाव को देखते हुए जिले में सुरक्षा बल की भी तैनाती रही। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने में सुरक्षा बल की अहम भूमिका रहने वाली है।
AMBIKAPUR NEWS – वोटर आईडी के अतिरिक्त इन फोटोयुक्त दस्तावेजों को दिखाकर भी कर सकेंगे मतदान –
आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायक, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल है।