AMBIKAPUR NEWS – नीट (यूजी) परीक्षा के लिए अम्बिकापुर में 10 एग्जाम सेंटर किए गए निर्धारित …4 हज़ार से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल।
कलः 5 मई को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित हुई। एक पाली में हुए इस परीक्षा में कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थी शामिल हुए जहां अम्बिकपुर में कुल 10 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे।
AMBIKAPUR NEWS – परीक्षा के पूर्व हुई परीक्षार्थियों की जांच –
नीट की परीक्षा बड़े स्तर पर आयोजित की जाती है जिसे देखते हुए अंबिकापुर में 10 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए जहां परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों को कड़ी जांच पड़ताल से गुजरना पड़ा। फर्जी परीक्षार्थी की संभावना को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती गई। परीक्षा कक्ष में पेन, जुता, चप्पल, सैंडिल, मोजा, चुड़ी, कडा, रिबन, घड़ी, माला, अंगूठी, मोबाइल, कैल्क्युलेटर जैसे सामानो और इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर पूरी तरह से प्रतिबंध था। परीक्षार्थियों को केवल प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के साथ आने की अनुमति दी गई। जबकि परीक्षा केंद्र में ही रबर, पेंसिल, पेन दिए गए।
Also read – कुटुंब न्यायालय धमतरी जिला में भृत्य के रिक्त पदों पर निकली भर्ती …जानें आवेदन करने की प्रक्रिया।
AMBIKAPUR NEWS – 4737 परीक्षार्थियों में से 4601 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल –
नीट (यूजी) परीक्षा हेतु सम्भाग मुख्यालय अम्बिकापुर के लिए कुल रजिस्ट्रेशन 4737 किए गए जिसमे 4601 परीक्षार्थी शामिल हुए। एक पाली में आयोजित हुआ परीक्षा कड़ी जांच से गुजरना पड़ा। अम्बिकापुर के 10 परीक्षा केंद्रों में दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई। NEET परिणाम 2024 14 जून 2024 को घोषित किया जाएगा।