AMBIKAPUR NEWS – एसपी विजय अग्रवाल व कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर समेत अन्य अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अम्बिकापुर में निकाली गई मतदाता जागरूकता बाइक रैली।
आगामी 7 में को होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए अंबिकापुर समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कहीं स्कूली व महाविद्यालय छात्रों द्वारा पेंटिंग से तो कहीं नुक्कड़ नाटक से लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यानी 2 मेई को कलेक्टर व एसपा के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई।
AMBIKAPUR NEWS – शत प्रतिशत मतदान करने हेतु निकाली गई बाइक रैली –
आज एसपी विजय अग्रवाल एवं कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई एवं लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु संदेश दिए। रैली के दौरान मतदान करने हेतु नारे लिखे हुए तख्ती पोस्टर लेकर अधिकारियों कर्मचारियों ने लोगों को मतदान करने जागरूक किया।
AMBIKAPUR NEWS – देवीगंज रोड, प्रतापपुर नाका होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची रैली –
आज गुरुवार को कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।जहां घड़ी चौक, देवीगंज रोड होते हुए बंगाली चौक, प्रतापपुर नाका एवं गांधी चौक होते हुए पुनः रैली कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची।