AMBIKAPUR NEWS – कलः अम्बिकापुर पधारेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी …पीजी कॉलेज मैदान में विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित।
कड़ी सुरक्षा के बीच कलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा अम्बिकापुर आगमन। जिला प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नज़र। अधिकारी बारीकी से सुरक्षा पर दे रहे ध्यान।
AMBIKAPUR NEWS – कड़ी सुरक्षा के बीच मोदी का होगा अम्बिकापुर में आगमन –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 24 अप्रैल को अंबिकापुर पीजी कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते नजर आएंगे। वहीं कार्यक्रम स्थल हेलीपैड से लेकर विभिन्न स्थलों पर 10 आईपीएस, 80 राजपत्रित अधिकारियों समेत 34 निरीक्षक 94 उप निरीक्षक, 1300 प्रधान आरक्षक, आरक्षक सहित 1500 से अधिक जवानों की लगेगी ड्यूटी। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चैप्टर पर नजर रखी जाएगी।
AMBIKAPUR NEWS – 11:35 तक अम्बिकापुर में रहेंगे पीएम मोदी –
AMBIKAPUR NEWS कड़ी सुरक्षा के बिच प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रायपुर से रायगढ़ फिर अंबिकापुर में बने गांधी स्टेडियम हेलीपैड में 10:10 बजे उतरेंगे। वहीं विशाल जनसभा को सम्बोधित करने 10:45 पर पीजी कॉलेज मैदान पहुंचेंगे।
AMBIKAPUR NEWS – धारा 144 होगी लागू –
अम्बिकापुर, दिनांक 22/04/2024 क्रमांक/2829 / एस.डब्ल्यू. /2024 :: दिनांक-24.04.2024 को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार का छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर नगर में आगमन हो रहा है। यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा विभिन्न सुरक्षा व्यवस्थायें की जा रही है।
Also read – छःग में बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रदेशभर के स्कूलों में घोषित किया गया ग्रीष्मकालीन अवकाश …देखें आदेश।
2/- पुलिस अधीक्षक, जिला-सरगुजा के पत्र क्रमांक/पुअ/सर/जी.वि.शा./एम/261/24 दिनांक-20.04.2024 द्वारा माननीय श्री नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री भारत सरकार के प्रस्तावित जिला-सरगुजा, अम्बिकापुर प्रवास को दृष्टिगत रखते हुए गांधी स्टेडियम एवं पी.जी. कॉलेज ग्राउंड अम्बिकापुर को नो फ्लाईंग जोन घोषित करने हेतु आग्रह किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री को (Z) Special With SPG Cover) सुरक्षा श्रेणी में रखा है।
3/- यह कि मुझे समाधान हो गया है कि कानून व्यवस्था की स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण नहीं किया गया, तो लोक शांति एवं सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। अतएव पर्याप्त साक्षों के आधार पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस आदेश से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को सूचना की तामिली एवं सुने जाने हेतु पर्याप्त समय न होने के कारण एकपक्षीय रुप से यह आदेश पारित किया जा रहा है।
4/- अतएव मैं विलास भोस्कर, जिला मजिस्ट्रेट सरगुजा (छ.ग.) कानून व्यवस्था के संबंध में सभी पहलुओं एवं तथ्यों पर विचारोपरांत धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नानुसार आदेश प्रसारित करता हूँ:-
(i)- माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के यात्रा के दौरान सुरक्षा को मजबूत करने की दृष्टि से दिनांक-24.04.2024 को अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र को नो फ्लाईंग जोन घोषित किया जाता है, और यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे सहित किसी भी प्रकार के विमान उपकरणों की उड़ान पर रोक लगाई जाती है।
(ii)- अम्बिकापुर नगर क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षात्मक दृष्टि से दिनांक-24.04.2024 को ड्रोन, गुब्बारे आदि के उपयोग से किसी भी रूप में हवाई फोटोग्राफी/विडियोग्राफी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाता है।
(iii)- इस आदेश का कोई भी उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं कानून के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कानूनी कार्यवाही द्वारा दण्डनीय होगा।
(iv) यह आदेश 24 अप्रैल 2024 को सम्पूर्ण अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में लागू रहेगा।
(v)यह आदेश आज दिनांक 22 अप्रैल 2024 को मेरे हस्ताक्षर एवं पदमुद्रा के अधीन जारी किया गया।