AMBIKAPUR NEWS – विक्षोभ का प्रभाव हुआ खत्म, बढ़ने लगी गर्मी …35 डिग्री तक पहुंचा पारा।
बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण अंबिकापुर समेत सरगुजा संभाग के सभी हिस्सों में बादल छाए रहे और कई जगह वर्ष भी हुई। परंतु अब विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद गर्मी फिर बढ़ रही है।
AMBIKAPUR NEWS – शरीर झुलसा देने वाली पड़ने लगी गर्मी –
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग समेत कई हिस्सों में बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला जहां तेज आंधी, तूफान व बारिश भी हुए जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई वहीं अब फिर पश्चिमी विक्षोभ के समाप्ति के बाद गर्मी अपना तीखा तेवर दिखा रही है। अंबिकापुर समेत सरगुजा संभाग में पारा लगातार बढ़ता दिख रहा है।
AMBIKAPUR NEWS – बीते एक हफ्ते में 30 डिग्री से ऊपर रहा पारा –
बीते एक हफ्ते में तापमान 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है। जहां 9 अप्रैल को 34 डिग्री, 10 अप्रैल को 35 डिग्री, 11 अप्रैल 31 डिग्री , 12 अप्रैल 33 डिग्री, 13 अप्रैल 35 डिग्री वहीं 14 अप्रैल को 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। तेज धूप व शरीर झुलसा देने वाली गर्मी का अब आगमन पूरी तरह हो रहा है।
Also read – प्रातःकाल उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देकर और हवन पूजन के साथ चैती छठ का हुआ समापन।
AMBIKAPUR NEWS – आने वाले कुछ दिनों में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की सम्भावना –
मौसम विज्ञान केंद्र अंबिकापुर के मौसम विशेषज्ञ एसके मंडल ने बताया कि उत्तर में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होकर आगे बढ़ रहा है। इससे आ रही नमी के कारण ऊंचाई में हल्के बादल छा रहे हैं। इसका असर कम है, लेकिन दो दिन बाद बादलों का घनत्व बढ़ने से फिर तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इस दौरान हल्की बारिश भी कुछ इलाकों में हो सकती है।