AMBIKAPUR NEWS – जिला कलेक्टर द्वारा राजमोहिनी देवी भवन के पीछे की जमीन नवीन न्यायालय भवन निर्माण और न्यायिक अधिकारियों के शासकीय आवास गृह निर्माण हेतु की गई आबंटित।
बहुत समय से विवाद में फंसे अम्बिकापुर स्थित राजमोहिनी देवी भवन के ठीक पीछे की जमीन पर कार्यवाही किया गया है। 4.22 एकड़ जमीन को लेकर जिला कलेक्टर ने बड़ा फैसला सुनाया है।
AMBIKAPUR NEWS – जिला कलेक्टर द्वारा बड़ा फैसला लिया गया –
जिला एवं सत्र न्यायाधीश की मांग पर कलेक्टर सरगुजा द्वारा जिला न्यायालय अंबिकापुर के नवीन न्यायालय भवन निर्माण और न्यायिक अधिकारियों के शासकीय आवास गृह निर्माण हेतु भूमि आबंटित कर दी गई है। बीते दिनों अनावेदक बंसू से जुड़े जिस शासकीय भूमि क्षति के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर सरगुजा द्वारा भूमि को शासकीय मद में दर्ज कराया था, उस भूमि का कलेक्टर द्वारा सिविल कोर्ट निर्माण हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबिकापुर को अग्रिम आधिपत्य प्रदान किया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – 4.22 एकड़ जमीन का फैसला –
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों 30 मार्च को हुई जिला स्तरीय समिति (अधोसंरचना) की बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अंबिकापुर में जिला न्यायालय अंबिकापुर के नवीन न्यायालय भवन निर्माण एवं जिला मुख्यालय अंबिकापुर के न्यायिक अधिकारियों के शासकीय आवास गृह निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए राजमोहिनी भवन के पीछे, पीजी कॉलेज के सामने नमनाकला, अंबिकापुर में स्थित शासकीय नजूल भूमि रकबा 1.70 हेक्टेयर यानी कुल 4.22 एकड़ भूमि को जिला न्यायालय अंबिकापुर के नवीन न्यायालय भवन निर्माण हेतु अग्रिम आधिपत्य प्रदान किया गया है।
Also read – आईसीएमआर दिल्ली द्वारा ब्रुसेलोसिस की जांच के लिए अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज को मिली अनुमति।
AMBIKAPUR NEWS – अधिकारियोंके लिए बनेगा शासकीय आवास –
इसी प्रकार जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मांग के अनुसार पॉवर हाउस रोड, शनि मंदिर के पास, नमनाकला, अंबिकापुर में स्थित भूमि रकबा 4.11 एकड़ भूमि को जिला मुख्यालय अंबिकापुर के न्यायिक अधिकारियों के शासकीय आवास गृह निर्माण हेतु प्रदान किया गया है।