AMBIKAPUR NEWS – विक्षोभ का प्रभाव कम होते ही अम्बिकापुर में पड़ने लगी शरीर झुलसा देने वाली गर्मी …जानें आने वाले दो दिन का मौसम का हाल।
अप्रैल माह में गर्मी-ठंडी का असर लगातार बढ़ता-घटता दिखाई दे रहा है। बीते दिनों तेज बारिश व कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि से मौसम में नमी दर्ज की गई और गर्मी से राहत मिली।
AMBIKAPUR NEWS – विक्षोभ का प्रभाव कम होते ही बढ़ी गर्मी –
बीते दिनों विक्षोभ का असर अम्बिकापुर के साथ-साथ पूरे प्रदेश भर में देखने को मिला। वहीं विक्षोभ का प्रभाव कम होते तेज धूप व गर्मी से मौसम में परिवर्तन देखने मिला है। बीते 24 घण्टे में पांच डिग्री से अधिक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिला है। बीते 9 अप्रैल को अधिकतम 28 डिग्री, न्यूनतम 15 डिग्री वहीं 10 अप्रैल को अधिमतम 34 डिग्री, न्यूनतम 21 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
AMBIKAPUR NEWS – उत्तर छःग में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना –
हालांकि मौसम विभाग का कहना अगले एक दो दिनों में पुनः नया प्रभावी होने के साथ इसका असर सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में देखने को में तेज हवा चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि के भी आसार बन रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी एसके मंडल ने बताया कि नए विक्षोभ के प्रभाव से सरगुजा में बादलों का घनत्व बढ़ने के साथ भीषण गर्मी से पुनः राहत मिलेगी।