AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर विधायक ने समाधान शिविरों में बांटा लाभ, सुनीं जनता की समस्याएँ, 31 मई तक जिले में जारी रहेंगे समाधान शिविर।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर विधायक ने समाधान शिविरों में बांटा लाभ, सुनीं जनता की समस्याएँ, 31 मई तक जिले में जारी रहेंगे समाधान शिविर।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत सरगुजा जिले में समाधान शिविरों का आयोजन 31 मई तक निरंतर जारी रहेगा। इन शिविरों के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही है, साथ ही आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – विधायक राजेश अग्रवाल ने सुनी लोगों की समस्याएं –

AMBIKAPUR NEWS

इसी क्रम में मंगलवार को विकासखंड अम्बिकापुर के ग्राम सुखरी एवं विकासखंड उदयपुर के ग्राम सलका में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने शिविरों में उपस्थित होकर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया तथा पात्र हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की भी जानकारी ली।

AMBIKAPUR NEWS – इस क्लस्टर में कुल 3226 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3217 आवेदनों का हुए निराकरण –

क्लस्टर सुखरी में आयोजित शिविर में सुखरी सहित 13 ग्रामों – सपना, फतेहपुर, रनपुरकला, बांकीपुर, बकिरमा, थोर, लब्जी, कोल्डीहा, अजिरमा, भगवानपुरखुर्द, ठाकुरपुर एवं विशुनपुरखुर्द से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। इस क्लस्टर में कुल 3226 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3217 का निराकरण किया जा चुका है।

वहीं क्लस्टर सलका, उदयपुर में आयोजित शिविर में 12 ग्रामों – सलका, पलका, खोडरी, सरगवां, खरसुरा, खोंधला, ललाती, करौन्दी, केशगवा, घुंचापुर, पंडरीपानी एवं सोनतराई से ग्रामीण शामिल हुए। यहाँ कुल 3465 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3451 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है, तथा शेष आवेदनों पर कार्यवाही जारी है।

AMBIKAPUR NEWS – लोगों के आवेदनों का किया गया त्वरित निराकरण –

शिविरों में संबंधित विभागों द्वारा मौके पर ही आवेदनों का त्वरित निराकरण कर लोगों को जानकारी दी गई।

आगामी समाधान शिविरों का कार्यक्रम इस प्रकार है:

28 मई: विकासखंड लुण्ड्रा – सहनपुर, विकासखंड मैनपाट – राजापुर

30 मई: विकासखंड लखनपुर – बगदर्री, विकासखंड उदयपुर – खम्हरिया

31 मई: विकासखंड सीतापुर – पेटला, विकासखंड मैनपाट – नर्मदापुर

सरकार का उद्देश्य इन शिविरों के माध्यम से शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना तथा जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

Also read – राजीव गांधी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर द्वारा संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षा फॉर्म भरने की समय सारिणी की गई जारी… यहां देखें।

Leave a Comment