AMBIKAPUR NEWS – राजीव गांधी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर द्वारा संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षा फॉर्म भरने की समय सारिणी की गई जारी… यहां देखें।
स्वशासी प्रणाली के अन्तर्गत संचालित बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम, बीसीए, द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर तथा एम.ए./एम.एस.सी/एम.कॉम./एलएल.एम. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर नियमित, बी.लिब. डी.सी.ए., पी. जी.सी. सी.ए. द्वितीय सेमेस्टर जून-2025 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की समय-सारणी निम्नानुसार घोषित की गई है-
- ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27.05.2025 से 10.06.2025 तक
- समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी संबंधित विभाग / कर्मचारी के पास जमा करने की अंतिम तिथि – 11.06.2025
AMBIKAPUR NEWS – शुल्क विवरण नियमित छात्र/छात्राओं के लिए –

- एम.ए./एम.एस.सी/एम.कॉम / एलएल.एम. द्वितीय सेमेस्टर (प्रायोगिक विषय रहित) 1330.00
- एम.ए./एम.एस.सी/एम.कॉम/एलएल. एम. चतुर्थ सेमेस्टर (प्रायोगिक विषय रहित) 1230.00
- एम.ए./एम.एस.सी/एम.कॉम द्वितीय (प्रायोगिक विषय सहित) 1430.00
- एम.ए./एम.एस.सी/एम.कॉम चतुर्थ सेमेस्टर (प्रायोगिक विषय सहित) 1330.00
- बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम / डी.सी.ए.पी.जी.डी.सी.ए. द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर (प्रायोगिक विषय रहित) 1065.00
- बीए/बी.एस.सी./बी. कॉम / बीसीए द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर (प्रायोगिक विषय सहित) 1165.0
- बी. लिब द्वितीय सेमेस्टर सेमेस्टर 1540.00
- फील्ड वर्क (केवल एम.एस.डब्लू के दोनो सेमेस्टर हेतु) 300.00
- डिटर्जेशन / प्रोजेक्ट (बी.सी.ए. VI सेमेस्टर, पी.जी.डी.बी.ए. VI सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर हेतु) 300.00
- माईग्रेशन सार्टिफिकेट एवं डिग्री (बी.लिब. द्वितीय सेमेस्टर/डी.सी.ए. द्वितीय सेमेस्टर/पी.जी.डी.सी.ए. द्वितीय सेमेस्टर / स्नातक षष्ठम सेमेस्टर / स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर हेतु) 600.00
AMBIKAPUR NEWS – हार्ड कॉपी संबंधित विभागाध्यक्ष के पास छात्रों को करना होगा जमा –
AMBIKAPUR NEWS ➡️ छात्र परीक्षा आवेदन ऑनलाईन वेबसाईट www.rgpgcapur.ac.in में भरकर तथा निर्धारित शुल्क जमा कर अपने विभागाध्यक्ष के पास समस्त अभिलेखों सहित हार्ड कॉपी जमा करें। परका कार्म भरने हेतु अंतिम तिथि का इंतजार न करें, समय से फार्म भरकर जमा करना सुनिश्चित करें।
➡️ अंतिम तिथि पर अत्याधिक भीड़ होने से सर्वर स्लो हो सकता है या पेमेंट फेल की समस्या आ सकती है जिससे विद्यार्थी का नुकसान हो सकता है। फार्म किसी अच्छे कम्प्यूटर सेंटर से भरे जहाँ इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी हो मोबाइल फोन से फार्म भरने से बचें सिग्नल वीक या इंटरनेट सनी होने पर पेमेंट फेल की समस्या आ सकती है।
➡️ किसी भी तरह की समस्या आने पर ऑटोनॉमस सेल में तत्काल लिखित शिकायत दर्ज करवायें जिससे उक्त समस्या का तत्काल निराकरण किया जा सके। अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी स्थिति में फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Ambikapur news – ➡️ फॉर्म भरते समय प्रत्येक विद्यार्थी पात्रता की जाँच जरूर कर लें आपात्र पाए जाने पर उन्हें समस्त जवाबदेही संबंधित विद्यार्थी की होगी।