AMBIKAPUR NEWS – लोकसभा चुनाव के सुव्यवस्थित संचालन व निगरानी हेतु दिया गया प्रशिक्षण।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुव्यवस्थित संचालन हेतु निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।
AMBIKAPUR NEWS – प्रशिक्षण में उपस्थित हुए कर्मचारी-अधिकारी –
प्रथम पाली में प्रात: 10 बजे से एफएसटी, बोएसटी, बीवीटी दल, व्यय निगरानी दल एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 2 बजे से एसएसटी टीम का प्रशिक्षण संफर हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भीस्कर ने प्रशिक्षण दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को कहा कि गंभीरता के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी विषयों को समझें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार नायक तथा प्रशिक्षण प्रदाता सहायक प्राध्यापक डॉ. एसएन पांडेय, डॉ. अखिलेश द्विवेदी, डॉ. पीयूष पदिय वित्त अधिकारी अनिल सिन्हा उपस्थित थे।
AMBIKAPUR NEWS – शिकायतों के मामले पर तुरंत होगी कार्रवाई –
प्रशिक्षण में बताया गया कि उड़नदस्ता दल मतदान समाप्त होने तक बना रहेगा और आदर्श संहिता के अभिनों और शिकायतों के सभी मामलों पर कार्रवाई करेगा। अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों द्वारा उपगत या अधिकृत निर्वाचन संबंधी सभी शिकायतों पर कार्रवाई करेगा। निर्वाचन की घोषणा के उपरांत राजनैतिक दलों द्वारा की जाने माली प्रमुख रैलियों, सार्वजनिक बैठकों या अन्य व्ययों की बैठकों या अन्य व्ययों की मीडियी निगरानी दल की सहायता से वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
Also read – एनटीए ने जारी किया 8, 9 और 12 अप्रैल को वोले वाले इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड।
उड़नदस्ता दल निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अवैध नगदी का आदान-प्रदान, शराब का वितरण, अन्य कोई संदेहास्पद बस्तुएं, शस्त्र इत्यादि जो मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रयोग में लाई जा रही हो,इसकी जांब करेंगे, साथ ही जती की कार्रवाई, पंचनामा मीडियोग्राफी करेंगे तथा अपनी दैनिक रिपोर्ट एसपी को भेजेंग, जिसकी प्रति आरओ, डीईओ, जीओ, एईओ को दी जाएगी।