AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर में कृषि मंत्री शिवराज सिंह की सभा के लिए ट्रैफिक-पार्किंग प्लान लागू, VIP से लेकर आमजन तक, तय रूट और पार्किंग व्यवस्था की पूरी गाइडलाइन जारी।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर में कृषि मंत्री शिवराज सिंह की सभा के लिए ट्रैफिक-पार्किंग प्लान लागू, VIP से लेकर आमजन तक, तय रूट और पार्किंग व्यवस्था की पूरी गाइडलाइन जारी।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत सरकार के ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 13 मई 2025 को अंबिकापुर में एक दिवसीय प्रवास प्रस्तावित है। वे पी.जी. कॉलेज मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। आमसभा में बड़ी संख्या में जनसमूह की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा समुचित यातायात प्रबंधन एवं पार्किंग व्यवस्था की गई है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – यातायात व्यवस्था –

AMBIKAPUR NEWS

बाहरी मार्गों से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से प्रवेश की अनुमति दी गई है ताकि शहर का यातायात प्रभावित न हो।

मनेन्द्रगढ़ रोड व बनारस रोड से आने वाले यात्री बसें एवं फोर व्हीलर वाहन सांई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा होते हुए गंगापुर मोड़ से रिंग रोड होकर बस स्टैंड तक जाएँगे।

प्रतापपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज की ओर से आने वाले वाहन अपने निर्धारित मार्ग से नया बस स्टैंड तक पहुँचेगें।

रायगढ़ एवं बिलासपुर से आने-जाने वाले यात्री बसें निर्धारित रूट (बिलासपुर चौक, भारतमाता चौक, सद्भावना चौक, आदि) से आवागमन करेंगी।

आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को निर्बाध आवाजाही की छूट रहेगी।

AMBIKAPUR NEWS – पार्किंग व्यवस्था –

जनता एवं अधिकारियों के वाहनों के लिए कुल 10 पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं –

P-01 से P-09: आम जनता के छोटे व बड़े वाहनों हेतु किसान राइस मिल मैदान, सर्कस मैदान, बीटीआई मैदान, नवापारा चर्च मैदान, सेंट जेवियर स्कूल आदि में पार्किंग।

P-02 एवं P-10: वीआईपी, अधिकारियों एवं मीडिया कर्मियों के लिए राजमोहनी देवी भवन व हेलीपैड मैदान में पार्किंग।

AMBIKAPUR NEWS – प्रवेश द्वार व्यवस्था –

VVIP प्रवेश: एम.जी. रोड, राजमोहनी भवन के सामने से।

VIP/अधिकारी/मीडिया प्रवेश: इंडस्ट्रियल गेट, बनारस रोड से।

आम जनता प्रवेश: बीटीआई पानी टंकी व गायत्री अस्पताल के सामने से।

जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित मार्गों, पार्किंग स्थलों एवं सुरक्षा निर्देशों का पालन करें ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।

Also read – अंबिकापुर में 10 मई को सफलतापूर्वक आयोजित हुआ हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत, 3307 प्रकरणों में से 3036 का हुआ निराकरण।

Leave a Comment