AMBIKAPUR NEWS – जमीन की रजिस्ट्री अब ऑनलाइन और कैशलेस, डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री ने दी तकनीकी नवाचारों की जानकारी।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – जमीन की रजिस्ट्री अब ऑनलाइन और कैशलेस, डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री ने दी तकनीकी नवाचारों की जानकारी।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा तथा वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी शुक्रवार को अंबिकापुर प्रवास पर रहे। दोनों वरिष्ठ मंत्रियों ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – वित्त मंत्री ने कहा कि –

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजीयन विभाग में लाए गए तकनीकी नवाचारों को गंभीरता एवं समन्वय के साथ लागू किया जाए, क्योंकि यह केवल विभागीय सुधार नहीं, बल्कि आम जनता की सुविधा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इन नवाचारों से पंजीयन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सरल और सुलभ हो सकेगी।

AMBIKAPUR NEWS

AMBIKAPUR NEWS – सुगम ऐप की दी गई जानकारी –

कार्यशाला में महानिरीक्षक पंजीयन द्वारा ‘सुगम ऐप’ के माध्यम से जमीन की लोकेशन की जियो टैगिंग और संपत्ति की डिजिटल पहचान जैसी तकनीकों की जानकारी दी गई। इसके माध्यम से अब नागरिक ऑनलाइन माध्यम से भूमि की रजिस्ट्री करवा सकते हैं तथा स्टांप शुल्क एवं पंजीयन शुल्क का भुगतान भी एकीकृत कैशलेस प्रणाली से कर सकेंगे।

AMBIKAPUR NEWS – कार्यशाला का समापन महानिरीक्षक पंजीयन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, नगर निगम महापौर श्रीमती मंजूषा भगत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Also read – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने जारी किया इन कक्षाओं का परीक्षा परिणाम… यहां देखें।

Leave a Comment