AMBIKAPUR NEWS – रेम्हला से ‘हमर गांव हमर पानी’ अभियान की शुरुआत, जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों ने लिया संकल्प।
अम्बिकापुर 08 मई 2025 जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल द्वारा जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए “हमर गांव हमर पानी“ अभियान की शुरुआत विकासखंड लखनपुर के ग्राम पंचायत रेम्हला से हुई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विनय कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका सिंह, चौपाल के संचालक गंगाराम पैकरा, बीआरएफ टीम व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
AMBIKAPUR NEWS – जल संकट से निपटने सामूहिक प्रयास जरूरी –
कार्यक्रम में गांव का पानी गांव में रोकने और जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया गया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका सिंह ने ग्रामीणों को पुराने समय की याद दिलाई जब गांव में भरपूर पानी होता था। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर जल की हर बूंद को सहेजें। जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।

AMBIKAPUR NEWS – जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि –
उन्होंने कहा कि जब तक गांव की हर डबरी में पानी नहीं होगा, तब तक जल संरक्षण अधूरा है। उन्होंने ग्रामीणों को जल बचाने की ’जल शपथ’ भी दिलाई। कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली भी निकाली गई जोकि स्टॉप डेम तक पहुंची। जहां ग्रामीणों और अधिकारियों ने मिलकर श्रमदान किया। डेम में जमी गाद को हटाया गया और बहते पानी को रोका गया ताकि डेम को पुनर्जीवित किया जा सके। इस अवसर पर जनपद पंचायत के सीईओ श्री वेद प्रकाश पाण्डेय, मनरेगा के जिला स्तरीय टीम, कार्यक्रम अधिकारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
Also read – सुशासन तिहार बना जनविश्वास का प्रतीक, सकीना को मिला रोजगार… मुख्यमंत्री की पहल से बदले हालात।