AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा जिला कलेक्टर विलास भोसकर ने पीडीएस दुकान का किया औचक निरीक्षण, हितग्राहियों से लिया फीडबैक।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने मंगलवार को सरगुजा जिले के अंतर्गत विकासखण्ड मैनपाट के ग्राम बंदना स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत संचालित दुकान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
AMBIKAPUR NEWS – हितग्राहियों से कलेक्टर ने लिया फीडबैक –

कलेक्टर ने वितरण पंजिका, स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य आवश्यक अभिलेखों की गहनता से जांच की और राशन वितरण की प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने हितग्राहियों से सीधे संवाद कर फीडबैक लिया। हितग्राहियों ने बताया कि दुकान प्रतिदिन समय पर खुलती है, वितरण व्यवस्थित ढंग से होता है और राशन शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि दुकान में किसी प्रकार की अनियमितता या परेशानी नहीं है।
AMBIKAPUR NEWS – कलेक्टर ने पीडीएस विक्रेताओं को किया निर्देशित –
कलेक्टर श्री भोसकर ने पीडीएस विक्रेता को निर्देशित किया कि समस्त हितग्राहियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जरूरतमंदों को बिना किसी कठिनाई के अनाज मिले। यदि राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।