AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में महापौर कप 2025 का भव्य समापन, वार्ड 22 सुभाष चंद्र बोस वार्ड बना विजेता, वार्ड 39 उपविजेता।
अंबिकापुर, गांधी स्टेडियम में आयोजित महापौर कप 2025 रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में वार्ड क्रमांक 22 सुभाष चंद्र बोस वार्ड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि वार्ड क्रमांक 39 डॉक्टर जाकिर हुसैन वार्ड उपविजेता रहा।
AMBIKAPUR NEWS – महिला एवं बाल विकास मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित –
मैच के दौरान खिलाड़ियों में अनुशासन, समर्पण और जोश साफ दिखाई दिया। इस गरिमामयी अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भारत सिंह सिसोदिया, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अनिल सिंह मेजर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह सहित कई सम्माननीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

AMBIKAPUR NEWS – महापौर मंजूषा भगत द्वारा टूर्नामेंट का किया गया था शुभारंभ –
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में अंबिकापुर के सभी 48 वार्डों की टीमों ने भाग लिया, जिससे नगर की खेल भावना और सामूहिक एकता का परिचय मिला। महापौर श्रीमती मंजूषा द्वारा उद्घाटन किए गए इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य शहर व जिले के उभरते खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करना है।
Also read – सरगुजा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत विडिओ जागरूकता सन्देश प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।