AMBIKAPUR NEWS – रामनवमी के पावन अवसर पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भजन-कीर्तन व श्री राम के जयकारों के साथ विशेष आरती का किया गया आयोजन।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – रामनवमी के पावन अवसर पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भजन-कीर्तन व श्री राम के जयकारों के साथ विशेष आरती का किया गया आयोजन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रामनवमी यानी भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शहर के अधिकांश मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रातः काल से ही श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुँचने लगे और यह सिलसिला संध्या तक चलता रहा। शहर के प्रमुख मंदिरों — जैसे अंबिकापुर स्थित गौरी मंदिर, हनुमान मंदिर, महामाया मंदिर, समलाया मंदिर, दुर्गा मंदिर एवं श्रीराम मंदिर — में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति देखने को मिली।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – मंदिर प्रांगण में किया गया भंडारे का आयोजन –

AMBIKAPUR NEWS

कई मंदिरों में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहाँ खिचड़ी, सब्ज़ी, पूड़ी, हलवा आदि प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित किए गए। मंदिर प्रांगणों में दिनभर भजन-कीर्तन की गूंज सुनाई देती रही, और शाम को भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ विशेष आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

AMBIKAPUR NEWS – रामगढ़ पहाड़ी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब –

रामनवमी के शुभ दिन पर रामगढ़ पहाड़ी पर भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पौराणिक मान्यता है कि वनवास काल के दौरान भगवान श्रीराम ने कुछ समय रामगढ़ पहाड़ी पर भी बिताया था। इसी कारण यहाँ स्थित श्रीराम मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई और भक्तगण श्रद्धा भाव से वहाँ पहुँचकर दर्शन लाभ प्राप्त करते रहे।

Also read – गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा, मां दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना, नक्सलियों पर अमित शाह का दो टूक संदेश – हथियार नहीं, विकास है भविष्य का रास्ता।

Leave a Comment