AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे से खुली गौ तस्करी की पोल, सूचना मिलते ही पुलिस और गौ सेवा से जुड़ी संस्थाएं मौके पर पहुंचीं।
अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र में बीती रात गौ-तस्करी कर रहे एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इस अवैध गतिविधि का खुलासा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गौ सेवा से जुड़ी संस्थाएँ मौके पर पहुंचीं। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
AMBIKAPUR NEWS – स्थानीय लोगों के अनुसार पिकअप वाहन में 10 गायों को बांधकर रखा गया था –

Ambikapur news – देर रात नेशनल हाईवे 130, अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर सांडबार बेरियर के पास एक ट्रक और पिकअप वाहन के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा बीती रात करीब 1 बजे हुआ, जिसके बाद दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप वाहन की जांच की, तो उसमें 10 गायों को क्रूरतापूर्वक बांधकर रखा गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और गौसेवा संस्थान के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और गायों को मुक्त कराया। दुर्भाग्यवश, एक गाय की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और फरार चालकों की तलाश जारी है।
Also read – अम्बिकापुर के गंगापुर में स्कूटी चुराने पहुंचे युवक को भीड़ ने पकड़ा, हाथ-पैर बांधकर पीटा।