AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन को मिलेगा एक और प्लेटफार्म, रेलवे जीएम ने दी मंजूरी।
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन और पूरे सरगुजा संभाग में रेलवे सुविधाओं के विस्तार को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंह देव, रेलवे संघर्ष समिति सरगुजा और भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।
AMBIKAPUR NEWS – ज्ञापन के जरिए अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर एक और रेलवे प्लेटफार्म की की गई मांग, तत्काल मिली स्वीकृति –

बता दें कि ज्ञापन में Ambikapur रेलवे स्टेशन पर एक और प्लेटफार्म बनाने की मांग की गई, जिसे रेलवे जीएम ने तत्काल स्वीकृति दे दी। यही नहीं, अंबिकापुर से दिल्ली जाने वाली निजामुद्दीन ट्रेन, जो वर्तमान में सप्ताह में केवल एक बार चलती है, उसे अधिक दिनों तक संचालित करने की भी मांग की गई। इसके अलावा, रेलवे जीएम से अंबिकापुर-रेणुकूट, अंबिकापुर-बरवाडीह, अंबिकापुर-झारसुगुड़ा और अंबिकापुर-कोरबा रेलवे लाइनों के विस्तार पर भी चर्चा हुई। साथ ही, सुझाव दिया गया कि अतिरिक्त रैक की व्यवस्था कर अंबिकापुर-दुर्ग ट्रेन का विस्तार नागपुर तक किया जाए।
Also read – नगरीय निकाय में जीत के बाद अब जिला पंचायत में भाजपा की धाक… अध्यक्ष बनीं निरूपा, उपाध्यक्ष देवनारायण।