AMBIKAPUR NEWS – हाथियों के झुंड ने सीतापुर में 35 घरों और फसलों को पहुंचाया भारी नुकसान… जशपुर सीमा की ओर बढ़ा हाथियों का झुंड।
सरगुजा जिले के विभिन्न हिस्सों में हाथियों का झुंड लगातार उत्पात मचा रहा है। बीते दिनों हाथियों के झुंड ने कई घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया था। वहीं, सीतापुर में 35 हाथियों के दल ने एक हफ्ते के भीतर एक दर्जन से अधिक घरों को क्षति पहुंचाई है।
AMBIKAPUR NEWS – जशपुर सीमा की ओर बढ़ा हाथियों का झुंड –

35 हाथियों के झुंड ने सीतापुर के विभिन्न घरों को नुकसान पहुंचाया, जिससे कई लोग बेघर हो गए। हालांकि, प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने की व्यवस्था की गई। इसके बाद, जब यह झुंड जशपुर सीमा की ओर चला गया, तो लोगों ने राहत की सांस ली। एक सप्ताह पहले, सीतापुर के रजौटी, पेटला, नवापारा, घसीडीह, बोड़ाझरिया समेत अन्य गांवों के आसपास यह हाथियों का दल विचरण करता रहा और लगातार उत्पात मचाता रहा।