AMBIKAPUR NEWS – आज अंबिकापुर में देर तक तेज वर्षा होने के बाद मौसम हुआ खुशनुमा वहीं दूसरी ओर बिजली गिरने से हुआ नुकसान।
आज अंबिकापुर में मौसम काफी खुशनुमा हो गया। जहां देर तक तेज वर्षा हुई। प्रतिवर्ष की भांति भले इस वर्ष सरगुजा में कम वर्षा हुई हो मगर इन दिनों बारिश होने के बाद अंबिकापुर में नमी बनी हुई है। वहीं आज तेज बारिश के साथ अंबिकापुर में नुकसान भी देखने को मिला।
AMBIKAPUR NEWS – गुरुनानक चौक पास बिजली गिरने से पहुंचा दुकानों को नुकसान –
आज अंबिकापुर में देर तक तेज वर्षा हुई, जिसके बाद मौसम तो खुशनुमा हो गया, लेकिन इसके साथ ही कुछ नुकसान भी देखने को मिला। अंबिकापुर स्कूल रोड, गुरु नानक चौक के पास बिजली गिरी और एक पेड़ भी गिर गया। इसके अतिरिक्त, आसपास की दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा।
Also read – मैनपाट में तीन भाग में हाथी कर रहे हैं विचरण …धान-मक्के की फसलों को पहुंचा रहे हैं नुकसान।