AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा पुलिस द्वारा जप्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया हुई शुरू …जप्त लावारिस वाहनों की सूची देखने के लिए जारी किया गया क्यू.आर कोड।
सरगुजा पुलिस द्वारा कुछ दिवस पूर्व ही गांधीनगर थाना कोतवाली थाना एवं लुंड्रा थाना में जप्त किए गए लावारिस वाहनों की नीलामी हेतु सूचना जारी किया गया था। वहीं अब सरगुजा पुलिस द्वारा नीलामी की कार्यवाही शुरू कर दी गई है एवं जप्त लावारिस वाहनों की नीलामी हेतु सूची देखने के लिए क्यू.आर कोड जारी किया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – इस क्यू.आर कोड को स्कैन कर देख सकेंगे वाहनों की सूची –
थाना कोतवाली, गांधीनगर, मणीपुर एवं थाना दरिमा में जप्त लावारिस वाहनों की ईश्तहार प्रकाशन पश्चात नीलामी की प्रक्रिया की जानी है। थानों में जप्त लावारिस वाहनों की सूची क्यू आर कोड में दी गई है। ईश्तहार प्रकाशन पश्चात नीलामी की प्रक्रिया की जानी है, जप्त वाहनों के सम्बन्ध में मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति तत्काल सम्पर्क करें।
वहीं सरगुजा पुलिस कंट्रोल रूम में सम्पर्क के लिए यह 9479193599 नम्बर भी जारी किया गया है।
Also read – 600 से अधिक रिक्त पदों पर बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बम्पर भर्ती …इस प्रकार करें आवेदन।
AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा पुलिस द्वारा पहली बार की जा रही लावारिस वाहनों की नीलामी –
बता दें कि सरगुजा पुलिस द्वारा नीलामी की प्रक्रिया हेतु कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सूचना जारी कर सभी जब्त वाहनों का निपटारा किया जा रहा है। सरगुजा पुलिस द्वारा जिले में पहली बार जब्त वाहनों की नीलामी की जा रही है। थाने में 700 से अधिक वाहन पड़े-पड़े खराब हो रहे थे, कई वाहन तो सड़ चुके हैं। वहीं कुछ अभी ठीक हालत में है जिन्हें नीलाम कर हटाया जा रहा है।