Ambikapur Employment Fair Recruitment 2023: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, अम्बिकापुर के द्वारा 6 अगस्त 2023 को सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक विभिन्न प्रकार के 400 से अधिक पदों पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है |
इस रोजगार मेले में 400 से अधिक पद होंगे जिनमे कोई भी अभ्यार्थी जिसकी शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं से लेकर स्नातक स्तर तक हैं वो इसमें उपलब्ध पदों के लिए आवेदन कर सकता है |
इस रोजगार मेले में बहुत सारी कंपनी के द्वारा 400 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी वो सभी कंपनी इस प्रकार हैं – निजी नियोजक एस.बी.आई. लाईफ इन्शोरेन्स, फ्यूजन माईक्रो फाईनेंश लिमिटेड, सेल्फ इन्टेलिजेंस सिक्यूरिटी सर्विस, मॉ महेश्वरी ऑनलाईन सेन्टर, श्री राम फाईनेंश कॉरपेरेशन प्रा. लिमिटेड, संतोष ताम्रकर (ठेकेदार), सांई ईलेक्ट्रीकल, आर. बी. सिंह ईलेक्ट्रीकल, रिलायंस निप्पोन लाईफ इन्श्योरेंश कम्पनी लिमिटेड एवं एसआईएस लिमिटेड |
Ambikapur Employment Fair Recruitment 2023
विभाग का नाम | जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र |
पद का नाम | विभिन्न पद |
पदों की संख्या | 400 पद |
आवेदन शुल्क | ——- |
सैलरी | ₹5,000 – ₹30,000/- |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 06/08/2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 06/08/2023 |
Ambikapur Employment Fair Recruitment 2023 Notification
पद का विवरण
पदों की कुल संख्या – 400 पद
Ambikapur Employment Fair Recruitment 2023 Salary Details
सैलरी का विवरण
- रोजगार मेला में मौजूद सभी 400 पदों के लिए वेतन ₹5,000 – ₹30,000/- निर्धारित किया जा सकता है |
Ambikapur Employment Fair Recruitment 2023 Education Qualifications
शैक्षणिक योग्यता
- आवेदनकर्ता के पास कक्षा दसवी से लेकर स्नातक स्तर तक की शैक्षणिक योग्यता अगर है तो अभ्यार्थी आराम से किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकता है |
How To Apply For Ambikapur Employment Fair Recruitment 2023
अगर आप भी इस रोजगार मेला में उपस्थित होकर लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस पते पर – लाईवलीहुड कॉलेज, गांधी चौक, अम्बिकापुर जिला सरगुजा छ.ग. 06 अगस्त 2023 को आयोजित किये जा रहे रोजगार मेला में भाग ले सकते हो और रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Job apply
Urgent work job