AMBIKAPUR COLLECTORATE – आजाद सेवा संघ ने 22 जनवरी को ध्यान में रखते हुए इस मुख्य विषय को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन।

Spread the love

AMBIKAPUR COLLECTORATE – आजाद सेवा संघ ने 22 जनवरी को ध्यान में रखते हुए इस मुख्य विषय को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AMBIKAPUR COLLECTORATE – समाज में सक्रिय गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा। प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में संघ कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में बिना लाइसेंस के खुले मांस-मछली के दुकानों पर जांच कर उन्हें बंद करवाने का मांग किया गया।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

AMBIKAPUR COLLECTORATE – ज्ञापन में संघ ने किया यह उल्लेख –
AMBIKAPUR COLLECTORATE

आजाद सेवा संघ ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में लिखा कि शहर के विभिन्न भागों में कई जगहों पर बिना लाइसेंस की कई दुकानें मांस बेच रहे हैं। शासन द्वारा पूर्व सुनिश्चित की गई जगह मरीन ड्राइव है। फिर भी कई सारे लोग वहां से हटकर शहर के बीचो-बीच एवं शहर के किनारे में भी अवैध रूप से मांस बेच रहे हैं जैसे गुदरी चौक, समलाया मंदिर के पीछे मोमिनपुरा, महेंद्रगढ़ रोड आदि स्थान पर अवैध मांस की दुकानें हैं।

Also read – सीरीज जीतने के बाद क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया …..इस मैदान पर होगा सीरीज का अंतिम मुकाबला।

जिन्हें या तो एक अलग स्थान मरीन ड्राइव के जैसा ही दे दिया जाए या तो इन्हें बंद कर दिया जाए क्योंकि यह लोगों की धार्मिक भावना को क्षति पहुंचाता है।

एवं आपसे निवेदन यह है कि जैसा की 22 जनवरी को देश के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव है और यह एक बहुत बड़ा दिन है जिसे हम नगरवासी एवं समस्त देशवासी दूसरी दिवाली के रूप में तैयारी कर रहे हैं जिसे देखते हुए हम पूरे शहर वासियों की तरफ से आपसे यह आग्रह करते हैं कि उस दिन हमारे सरगुजा जिले में मांस मटन की दुकानों को बंद रखा जाए। धार्मिक भावनाओं को देखते हुए इन दो सूत्रीय मांग पर जल्द से जल्द कोई निर्णय किया जाए।

AMBIKAPUR COLLECTORATE – 22 जनवरी मुख्य दिन –

AMBIKAPUR COLLECTORATE – अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसको देखते हुए प्रदेश जिले के साथ-साथ पूरे देश भर में खुशी का माहौल है वहीं कई राज्यों में ड्राई डे भी घोषित किया गया है जिसको देखते हुए संघ ने 22 जनवरी का उल्लेख करते हुए मांग किया है कि उसे दिन प्रशासन के द्वारा कड़ी नजर रखा जाए जिससे धार्मिक भावनाएं आहत न हो।