AMBIKAPUR AIRPORT – अम्बिकापुर से रायपुर जाने वाली फ्लाईट क्यों हो गई लखनऊ के लिए रवाना?
19 दिसंबर से अंबिकापुर से रायपुर और बिलासपुर के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि, टिकटों की बढ़ी हुई कीमतों के कारण पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। इसके अलावा, उड़ानों में देरी भी एक बड़ी समस्या बन गई है, जिसके चलते यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। यही कारण है कि रायपुर और बिलासपुर जाने के लिए यात्री हवाई मार्ग को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं।
AMBIKAPUR AIRPORT – 28 दिसंबर को लखनऊ के लिए रवाना हुई रायपुर जाने वाली फ्लाईट –
28 दिसंबर को रायपुर और बिलासपुर से AMBIKAPUR AIRPORT आने वाली फ्लाइट देरी से पहुंची। सूत्रों के अनुसार, 18 दिसंबर को रायपुर से दोपहर 12:45 बजे विमान ने 12 यात्रियों के साथ अंबिकापुर के लिए उड़ान भरी। वहां से यह विमान दोपहर 1:00 बजे सात यात्रियों को लेकर बिलासपुर के लिए रवाना हुआ। इसके बाद, बिलासपुर से यह विमान दोपहर 3:00 बजे दरिमा पहुंचा, जिसमें मात्र पांच यात्री आए। हालांकि, अंबिकापुर से रायपुर जाने के लिए एक भी यात्री न होने के कारण यह फ्लाइट मेंटेनेंस के लिए लखनऊ रवाना कर दी गई।
AMBIKAPUR AIRPORT – लेटलतीफी व टिकटों की अधिक कीमत होने से यात्री नहीं ले रहे रुचि –
यात्रियों की कमी के पीछे मुख्य कारण उड़ानों में देरी और टिकटों की अधिक कीमतें बताई जा रही हैं। नागरिकों का कहना है कि फ्लाइट का शेड्यूल अनियमित है और इसमें देरी के कारण यात्रियों को हवाई अड्डे पर लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा, परिचालन के समय किए गए वादे के विपरीत, टिकट की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
19 दिसंबर से शुरू हुई यह हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन संचालित हो रही है। पहले यात्रियों को ₹999 में यात्रा कराने का वादा किया गया था, लेकिन बाद में टिकट की कीमतें बढ़कर ₹5,999 तक पहुंच गईं। इसी कारण से यात्री इस सेवा में रुचि नहीं ले रहे हैं।