AMBIKAPUR AIRPORT – रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर फ्लाइट सेवा में अस्थिरता, नियमित बुकिंग और सेवाएं अब भी चुनौती, टिकट की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी।
19 दिसंबर से अंबिकापुर से बिलासपुर और रायपुर के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है, जिससे अंबिकापुर के निवासियों में काफी उत्साह देखा गया। हालांकि, अब इस खुशी पर शायद ग्रहण लग गया है, क्योंकि अंबिकापुर से बिलासपुर और रायपुर की हवाई सेवाओं में अस्थिरता देखी जा रही है, और टिकट की कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी हो चुकी है।
AMBIKAPUR AIRPORT – किराया में हुई बढ़ोतरी –
फ्लाई बिग कंपनी द्वारा 19 दिसंबर से 19 सीटर विमान की सेवा शुरू की गई थी। बिलासपुर और रायपुर के लिए नियमित उड़ानें संचालित होने से सड़क यातायात पर निर्भर सरगुजा के लोगों के लिए इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कंपनी ने शुरुआती बेस फेयर के तहत बिलासपुर के लिए 999 रुपये और रायपुर के लिए 1298 रुपये में फ्लाइट टिकट की सुविधा दी थी।
AMBIKAPUR AIRPORT – हालांकि, क्रिसमस और नए साल को ध्यान में रखते हुए उड़ान सेवा शुरू होने के चार दिन बाद से कंपनी ने किराए में वृद्धि कर दी। अब बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए फ्लाइट का किराया 999 रुपये के बजाय 3000 रुपये और अंबिकापुर से रायपुर का किराया 1298 रुपये के बजाय 4000 रुपये तक पहुंच गया है।
AMBIKAPUR AIRPORT – समय पर संचालित नहीं हो रही वर्तमान उड़ानें –
अंबिकापुर से बिलासपुर और रायपुर के लिए हफ्ते में तीन दिन हवाई सेवा उपलब्ध है। हालांकि, किराए में इस बढ़ोतरी से अंबिकापुर के यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा, फ्लाई बिग की वर्तमान उड़ानें समय पर संचालित नहीं हो रही हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी की वेबसाइट पर शनिवार को रायपुर से अंबिकापुर के लिए बुकिंग का विकल्प उपलब्ध है, लेकिन अंबिकापुर से बिलासपुर और रायपुर के लिए बुकिंग का विकल्प नहीं दिख रहा है।