AMBIKAPUR NEWS – ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित समर कैंप में बच्चों ने सीखे संस्कार और संस्कृति के मूल्य… समापन समारोह में शामिल हुईं महापौर मंजूषा भगत।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित समर कैंप में बच्चों ने सीखे संस्कार और संस्कृति के मूल्य… समापन समारोह में शामिल हुईं महापौर मंजूषा भगत।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप ‘उमंग 2025’ का समापन समारोह नव विश्व भवन, चोपड़ा पारा, अंबिकापुर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम मातृ दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों और मातृ-पितृ सेवा जैसे विषयों पर सार्थक संदेश प्रस्तुत किए।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – मुख्य अतिथि रहीं महापौर मंजूषा भगत –

AMBIKAPUR NEWS

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा बच्चों को संस्कार, कला और आदर का पाठ पढ़ाने के प्रयासों की सराहना की और समर कैंप में सीखी बातों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भारत सिंह सिसोदिया ने की। उन्होंने समर कैंप को बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताते हुए इसे जीवन निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।

AMBIKAPUR NEWS – अभिभावकों से बच्चों के प्रति सकारात्मक सोच और मधुर वाणी अपनाने की अपील की –

इस अवसर पर सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या बहन ने अभिभावकों से बच्चों के प्रति सकारात्मक सोच और मधुर वाणी अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि माताओं की कहानियों और दुआओं में बच्चों का उज्जवल भविष्य छिपा होता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता एवं पार्षद श्री आलोक दुबे ने बच्चों की चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं की सराहना करते हुए संस्था व विद्या बहन का आभार प्रकट किया। नगर निगम अंबिकापुर के एमआईसी सदस्य श्री मनीष सिंह ने कहा कि इस तरह के शिविरों से बच्चों में नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक चेतना का विकास होता है।

AMBIKPAUR NEWS – उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत –

Ambikapur news – अंबिकापुर बार एसोसिएशन के सचिव श्री विजय तिवारी और पूर्व पार्षद श्री रिंकू वर्मा ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

चित्रकला: अनुष्का शाह, आरोही अग्रवाल

निबंध लेखन: साक्षी माली, कामिनी पैकरा, अदिति जायसवाल

भाषण: मानसी

क्विज: आर्यन सिंह, आशुतोष तिवारी

बेस्ट स्टूडेंट: प्रणव पांडे (कक्षा 10वीं), दीपशिखा पाठक (कक्षा 8वीं)

AMBIKAPUR NEWS – 7 दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर का किया जा रहा है आयोजन –

मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपनी माताओं को उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्या बहन ने जानकारी दी कि 12 मई से अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए निशुल्क 7 दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो सुबह 9 से 10 बजे और शाम 7 से 8 बजे तक चलेगा। यह शिविर मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन के लिए राजयोग की सरल विधियों का प्रशिक्षण देगा।

Also read – भारत के दिग्गज बल्लेबाज 36 वर्षीय विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा… सोशल मीडिया पर लिखा..….

Leave a Comment