AMBIKAPUR NEWS – समय-सीमा बैठक में जिला कलेक्टर ने सुशासन तिहार के अंतर्गत आवेदनों के निराकरण की गहन समीक्षा की, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – समय-सीमा बैठक में जिला कलेक्टर ने सुशासन तिहार के अंतर्गत आवेदनों के निराकरण की गहन समीक्षा की, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे स्वयं पोर्टल में दर्ज आवेदनों की स्थिति की जांच करें तथा पूर्ण संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ उनका गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – लंबित आवेदनों का एक हफ्ते के निराकरण के दिए निर्देश –

उन्होंने स्पष्ट किया कि लंबित आवेदनों का निराकरण एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत किया जाना अनिवार्य है, ताकि आमजन को सुशासन का वास्तविक लाभ मिल सके। कलेक्टर श्री भोसकर ने बताया कि सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत 05 मई से 31 मई तक जिले में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। 06 मई से प्रारंभ हो रहे शिविरों की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

AMBIKAPUR NEWS

AMBIKAPUR NEWS – बैठक में कई अधिकारी रहे उपस्थित –

उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभागीय अधिकारी शिविरों में समय पर उपस्थित रहें एवं अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी देने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विभागों को निर्देशित किया कि आगामी दस दिवस में सभी प्रकरणों का निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाए।

Ambikapur news – साथ ही विभागीय कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री अमृत लाल ध्रुव, श्री रामसिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read – भकुरा स्थित सरगुजा विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का टोटा, अभाविप ने किया धरना प्रदर्शन।

Leave a Comment