AMBIKAPUR NEWS – भकुरा स्थित सरगुजा विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का टोटा, अभाविप ने किया धरना प्रदर्शन।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरगुजा जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा भकुरा स्थिति पूज्य संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का घेराव किया गया। परिषद द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
AMBIKAPUR NEWS – विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी –

आंदोलन के दौरान विद्यार्थियों ने बताया की संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा में मूलभूत सुविधाओं की कमी है, विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम या अंक सूची सुधरवाने महीनों लगाने पड़ते हैं विश्वविद्यालय के चक्कर,शहर से 10 किलोमीटर दूर होने के बावजूद विश्वविद्यालय में सुविधा के नाम पर केवल प्रशासनिक भवन हैं, विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों की चिंता नहीं।
AMBIKAPUR NEWS – विश्वविद्यालय प्रशासन कर रही सड़क मार्ग में बड़े हादसे का इंतजार: लक्की सिंह –
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अंतर्गत पढ़ने वाले एक विद्यार्थी लक्की सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन बड़े हादसे का इंतजार कर रही विश्वविद्यालय जाने वाले मार्ग की स्थिति ऐसी है जैसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय नहीं कहीं पहाड़ की चढ़ाई करने जा रहे, जल्द से जल्द अच्छे सड़क का निर्माण होना चाहिए।

AMBIKAPUR NEWS – भकुरा में प्रशासनिक भवन का निर्माण परन्तु विद्यार्थियों के शिक्षा के लिए कोई परिसर नहीं: पलाश पांडे –
अभाविप के जिला संयोजक पलास पांडे ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की कल्पना उसके परिसर से की जाती है परन्तु पूज्य संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा में प्रशासनिक भवन तो है परन्तु विद्यार्थियों के शिक्षा के लिए कोई परिसर नहीं विश्वविद्यालय को इसकी चिंता नहीं।
AMBIKAPUR NEWS – कुलसचिव के ऑफिस में दो एयरकंडीशन परन्तु विद्यार्थियों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं: जवाब देह कौन?
यह बहुत चिंतनीय विषय है कि विश्वविद्यालय में इस भीषण गर्मी के बाद भी विद्यार्थियों के पीने के पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं परन्तु विश्वविद्यालय के कुलसचिव के आफिस में दो एयरकंडीशन है, इससे ये प्रतीत होता हैं की कुलसचिव जी ठंडी हवा तो लेना चाहते हैं परन्तु विद्यार्थियों को पीने का पानी देने भी वे असमर्थ हैं।
AMBIKAPUR NEWS – विश्वविद्यालय के प्रमुख 11 विषयों को लेकर यह आंदोलन: राॅनी मिश्रा –
अभाविप के नगर मंत्री राॅनी मिश्रा ने कहा कि हमने 11 समस्याओं के समाधान के लिए यह आंदोलन खड़ा किया इस आंदोलन का उद्देश्य विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं का समाधान के लिए हैं, पूज्य संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में अधोसंरचना की जर्जर स्थिति, मार्ग की खराब दशा, परीक्षा एवं परिणाम व्यवस्था की अव्यवस्था, तथा फर्जीवाड़े व अवैधानिक भर्तियों जैसी गंभीर समस्याएं व्याप्त हैं।

भवन निर्माण में अनियमितताएं, पेयजल व लाइब्रेरी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी, पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न एवं प्रशासन में पारदर्शिता का अभाव विद्यार्थियों के हितों के साथ अन्याय है। पाठ्यक्रम पूर्ण हुए बिना परीक्षाएं, परिणामों में विलंब एवं नए विषयों (M.A, M.Sc) की अनुपलब्धता से छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।
Also read – सुशासन तिहार-2025 की तीसरी पारी शुरू, कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने ली प्रेस वार्ता, तीसरे चरण की दी जानकारी।