AMBIKAPUR NEWS – ‘माई लास्ट डे’ लिखकर युवक ने लगाई फांसी, सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सनसनी… जांच में जुटी पुलिस।
अंबिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सखौली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर “माय लास्ट डे” लिखने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है और युवक के सोशल मीडिया पोस्ट और अन्य पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।
AMBIKAPUR NEWS – प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है मामला –

मामला रविवार की रात का बताया जा रहा है, जहां Ambikapur दरिमा के ग्राम सखौली के 22 वर्षीय युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक स्टेटस पोस्ट किया—”माई लास्ट डे। सब कोई पता कर आ जाना।” इसके कुछ समय बाद ही उसने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सुबह मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसके सोशल मीडिया गतिविधियों सहित अन्य पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का सही-सही पता लगाया जा सके।