CHHATTISGARH NEWS – होली पर यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की… गोंदिया से छपरा और पटना के लिए चलेंगी ट्रेनें।

Spread the love

CHHATTISGARH NEWS – होली पर यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की… गोंदिया से छपरा और पटना के लिए चलेंगी ट्रेनें।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

होली के अवसर पर छत्तीसगढ़ से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ रूट पर चार होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें गोंदिया से छपरा और पटना के बीच चलेंगी, जिससे यात्रियों को त्योहार के दौरान सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CHHATTISGARH NEWS – 11 मार्च से चलेंगी ट्रेनें –

CHHATTISGARH NEWS

स्पेशल ट्रेनें 11 मार्च से शुरू हो जाएंगी, क्योंकि 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को रंग उत्सव मनाया जाएगा। त्योहार के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने पैतृक गांव और शहरों की ओर रवाना होंगे, जिससे रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिलेगी।

CHHATTISGARH NEWS – रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ये स्पेशल ट्रेनें 11, 12, 13 और 14 मार्च को संचालित की जाएंगी। गोंदिया से छपरा और पटना के लिए दो-दो विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। छपरा जाने वाली ट्रेन गोंदिया से दुर्ग, रायपुर, उसलापुर और पेंड्रा रोड होते हुए पहुंचेगी, जबकि पटना जाने वाली ट्रेन दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ के रास्ते गुजरेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया है, ताकि लोग आसानी से अपने घरों तक पहुंच सकें और होली का त्योहार अपनों के साथ मना सकें।

Also read – अम्बिकापुर के सांडबार सेमरघुटरी के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू।