AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर के सांडबार सेमरघुटरी के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू।
अंबिकापुर के ग्राम सांडबार सेमरघुटरी स्थित डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग तेजी से फैलने लगी, जिससे चारों ओर धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया।
AMBIKAPUR NEWS – कर्मचारियों द्वारा लगाया गया प्लास्टिक में आग –

बता दें कि Ambikapur से सटे ग्राम सांडबार सेमरघुटरी स्थित डंपिंग यार्ड में वहां के कर्मचारियों द्वारा प्लास्टिक कचरे में आग लगाई गई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और तेजी से फैलने लगी। स्थिति बेकाबू होता देख कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कचरा अधिक जमा हो जाने के कारण कर्मचारी अक्सर उसमें आग लगा देते हैं, जिससे आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।