AMBIKAPUR NEWS – महाकुंभ स्नान के लिए रामानुजागंज से प्रयागराज जा रही कार ट्रक से टकराई, 6 लोगों की हुई मौत।
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान वसंत पंचमी पर स्नान के लिए जा रहे कार सवार छह लोगों की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे 6 की मौके पर मौत हो गई। हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
AMBIKAPUR NEWS – सोनभद्र से लगे नारायणपुर हथिनाला मार्ग के पास हुआ हादसा –

यह हादसा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से लगे नारायणपुर-हाथीनाला मार्ग पर हुआ, जहां एक अनियंत्रित ट्रेलर सड़क पार करते हुए रामानुजगंज से प्रयागराज जा रही क्रेटा कार से टकरा गया और फिर एक अन्य ट्रक चालक को भी कुचल दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं, पुलिस शवों की पहचान करने में जुटी हुई है।