SURAJPUR NEWS – टाईगर राजा सिंह के स्वागत में गूंजा विश्रामपुर …सजाया गया मंच।
सोमवार विशाल कावड़ यात्रा में शामिल होने पहुंचे तेलंगाना के गोशालापुर विधायक टाईगर राजा सिंह। जिनके स्वागत में विश्रामपुर पूरी तरह भगवामय हो गया।
SURAJPUR NEWS – बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा के प्रति जताया चिंता –
तेलंगाना के गोशालापुर से विधायक टाईगर राजा सिंह का आज रायपुर में आगमन हुआ। हेलीकॉप्टर से वे विश्रामपुर जैसे पहुंचे वैसे ही स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार नारों से भव्य स्वागत किया गया जिसके बाद उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से हिंदुत्व को लेकर लोगों तक अपनी बातें व भावनाएं पहुचाईं। वहीं पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा के प्रति चिंता जताते हुए निंदा करते नज़र आये।
Also read – 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए आईटीबीपी में निकली 100 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती …इस तारीख तक करें आवेदन।