AMBIKAPUR NEWS – पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के छात्र सूरज कुमार होंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह दिल्ली में सम्मिलित।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। जिसमें छत्तीसगढ़ से 8 स्वयंसेवक छात्र एवं छात्र का चयन हुआ है। जिसमें सरगुजा संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सूरज कुमार का भी चयन हुआ है एवं वे दिल्ली स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित होंगे।
AMBIKAPUR NEWS – बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं सूरज कुमार –
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में 15 अगस्त 2024 को लाल किला नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश भर से राष्ट्रीय सेवा योजना के 400 स्वयंसेवक को सहभागिता किया जाना निश्चित हुआ है। जिसमे राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर के छात्र सूरज कुमार स्वतंत्रता दिवस समारोह दिल्ली में सम्मिलित होंगे। सूरज कुमार ने महाविद्यालय शिविर के साथ-साथ अन्य विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लिया है। वे बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र एवं एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक हैं।