AMBIKAPUR NEWS – “दो माह के अंदर हर हालत में गंगापुर से हटेगी शराब दुकान” – राजेश अग्रवाल, विधायक अम्बिकापुर।
अंबिकापुर के नया बस स्टैंड के पास स्थित गंगापुर में आए दिन शराब दुकान को लेकर चर्चा चल रही है। पूर्व में ही शराब दुकान को हटाने स्थानीय लोगों द्वारा मांग किया जा रहा था जिस पर अब अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल द्वारा प्रतिक्रिया दिया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – दो महीने के अंदर होगा शराब दुकान का स्थान परिवर्तन –
इन दिनों अम्बिकापुर स्थित गंगापुर में शराब दुकान के स्थानपरिवर्तन को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इसी बीच अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल द्वारा कहा गया कि लोगों की शराब दुकान को लेकर समस्या का अब जल्द निवारण होने वाला है। दो महीने के अंदर शराब दुकान गंगापुर से हर हालत में हट जाएगी।