AMBIKAPUR NEWS – लंबे इंतजार के बाद अम्बिकापुर में हुई तेज बारिश …66.0 मिमी बारिश होने की सड़कें गवाह।
बीते हुए एक हफ्ते से अधिक दिनों से अंबिकापुर में बादल घिरे हुए थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी परंतु 10 जुलाई को हुई झमाझम बारिश से तापमान मैं नामी दर्ज की गई और शहर भी बारिश से तरबतर हो गए हैं।
AMBIKAPUR NEWS – तेज बारिश की सड़कें गवाह –
लंबे इंतजार के बाद अंबिकापुर में बारिश हुई है इस बात का गवाह अम्बिकापुर की सड़के हैं। 10 जुलाई को हुए 66.0 मिमी की झमाझम बारिश से तापमान में नमी दर्ज की गई है वही सड़के अपना दम तोड़ रही हैं और दुर्घटना को भी आमंत्रित कर रही हैं। अंबिकापुर हिस्से की सड़कों का हाल पूरी तरह खराब है और यह कब बनेगी इसका कुछ अतापता अब तक नहीं है ।
Also read – सरगुजा जिला कलेक्टर विलास भोसकर बाइक पर सवार होकर स्कूलों के औचक निरीक्षण पर निकले।