AMBIKAPUR NEWS – जिला कलेक्टर द्वारा जनदर्शन की कार्यवाही को किया गया ऑनलाइन प्रसारित …घर बैठे यूट्यूब के ज़रिए देख सकेंगे लोग।
बता दें कि जिला कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा कोर्ट की कार्यवाही के पश्चात अब जनदर्शन के कार्यवाही को भी ऑनलाइन प्रसारण की सुविधा की गई है। लोग इस पहल की काफी सराहना कर रहे हैं।
AMBIKAPUR NEWS – पूर्ण रूप से होगी पारदर्शिता –
जिला कलेक्टर विलास भोस्कर द्वारा लगातार नए पहल की शुरुआत की जारी है एवं कलेक्टर कोर्ट रूम से लेकर के अब जनदर्शन भी ऑनलाइन प्रसारण होगा जिसको लेकर लोग भी इस पहल की सराहना कर रहे हैं एवं कलेक्टर द्वारा उठाए इस सराहनीय कदम से काफी खुश भी है। अब से जनदर्शन जिला प्रशासन के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण होगा। लोगो की समस्याओं को सुनने पश्चात उनका निराकरण भी किया जाएगा और लोग इस पूरे कार्यवाही को लाइव देख सकेंगे।
Also read – क्या राजीव गांधी पीजी कॉलेज 6th सेमेस्टर के छात्रों के पीजी में एडमिशन के दौरान आएगी कोई दिक्कत? जुलाई में खत्म हो रहा है एडमिशन डेट …आइये जानते हैं कैसे होगा एडमिशन।