AMBIKAPUR NEWS – मतगणना दिवस के लिए शुरू हुईं तैयारियां …3 जून को सुबह 10:00 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगा ड्राई रन।
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की तिथि 4 जून निर्धारित की गई है वहीं सरगुजा लोकसभा चुनाव के देखते हुए संभाग मुख्यालय अंबिकापुर स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी। जिसे देखते हुए उप निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकारियों को मतगणना कार्यों सम्बन्धी निर्देशित किया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – मतगणना के एक दिवस पूर्व होगा ड्राई रन –
अगम 4 जून को लोकसभा चुनाव की गिनती होगी। सरगुजा संसदीय सीट के लिए तीसरे चरण में मतदान हो चुका है वहीं मतगणना को लेकर उप निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना कार्यों सम्बंधित नियमो का पालन करने अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। एक दिन पूर्व यानी 3 जून को ड्राई रन होगा। इस कार्य हेतु नियुक्त सभी कर्मचारी अधिकारियों को प्रातः साढ़े नौ बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज में उपस्थित होने और समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों तथा अभिकर्ताओं को भी सूचना देने निर्देशित किया है।
AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा में 79.89% हुई वोटिंग –
लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव कलः 7 मई को सम्पन्न हुआ। छःग के सभी सीटों पर मतदान कलः पूर्ण हो गया। सरगुजा में कुल 79.89% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा लुंड्रा विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई जहाँ कुल 84.04% वोट पड़े। अम्बिकापुर में 75.20%, प्रेमनगर 78.71%, भटगांव 79.78%, प्रतापपुर 80.98%, रामानुजगंज 80.40%, सामरी 81.57%, सीतापुर 79.71 मतदान हुए।