AMBIKAPUR NEWS – “मैनपाट यूथ टीम” द्वारा टाइगर पॉइंट में चलाया गया स्वच्छता अभियान …लगभग 10 बड़े बैग भरकर कूड़ा और सैकड़ों प्लास्टिक व कांच की बोतलें इकट्ठा कर की गई सफाई।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – “मैनपाट यूथ टीम” द्वारा टाइगर पॉइंट में चलाया गया स्वच्छता अभियान …लगभग 10 बड़े बैग भरकर कूड़ा और सैकड़ों प्लास्टिक व कांच की बोतलें इकट्ठा कर की गई सफाई।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले अंबिकापुर के मैनपाट में आए दिन पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं बढ़ती संख्या के बीच लोग स्वच्छता के प्रति काफी लापरवाह भी हो रहे हैं एवं गंदगी फैला रहे हैं। जिसको देखते हुए मैनपाट यूथ टीम द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – मैनपाट यूथ टीम ने स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक –
AMBIKAPUR NEWS

मैनपाट यूथ टीम की ओर से रविवार को मैनपाट के रमणीक स्थल टाइगर प्वाइंट में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सफाई अभियान चलाया गया। पिरामल स्वास्थ्य के गांधी फेलो दीपांशु ने इस मुहिम की शुरुआत करते हुए मैनपाट यूथ टीम के साथ स्वच्छता अभियान चलाया और पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

Also read – लिबरा वाटरफॉल में लोगों के आवागमन के बीच सुरक्षा की दृष्टि से रहेगी पुलिस की तैनाती …बीते वर्ष दुर्घटना होने के कारण किया गया था प्रतिबंधित।

AMBIKAPUR NEWS – 10 बड़े बैग भरकर कूड़ा और सैकड़ों प्लास्टिक व कांच की बोतलें इकठ्ठा कर की गई सफाई –

नर्मदापुर के शिक्षक कमलेश सिंह जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट मनोरम एवं ऐतिहासिक स्थल है इसको साफ-सुथरा रखना हम सब की जिम्मेदारी है, लेकिन प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण रमणीक स्थल पर पर्यटक आते हैं, पिकनिक मनाते हैं और खाने-पीने के खाली रैपर, बोतलें व कूड़ा-करकट छोड़ जाते हैं। पर्यावरण को गंदगी से भर देते हैं। रविवार को भी लगभाग 10 बड़े बैग भरकर कूड़ा और सैकड़ों प्लास्टिक व कांच की बोतलें इकठ्ठा कर सफाई की गई। स्वच्छता का संदेश देने के साथ साफ- सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।