AMBIKAPUR NEWS – लिबरा वाटरफॉल में लोगों के आवागमन के बीच सुरक्षा की दृष्टि से रहेगी पुलिस की तैनाती …बीते वर्ष दुर्घटना होने के कारण किया गया था प्रतिबंधित।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – लिबरा वाटरफॉल में लोगों के आवागमन के बीच सुरक्षा की दृष्टि से रहेगी पुलिस की तैनाती …बीते वर्ष दुर्घटना होने के कारण किया गया था प्रतिबंधित।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बिकापुर से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित लिबरा वाटरफॉल में लोग आए दिन घूमने, पिकनिक मनाने आते हैं। पिछले वर्ष हादसे के कारण वहां जाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया था। वहीं इस वर्ष पुनः लिबरा वाटरफॉल को खोल दिया गया है और सुरक्षा टी दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – पुलिस बल की होगी सुरक्षा की दृष्टि से तैनाती –
AMBIKAPUR NEWS

पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र वहीं झरने को करीब से निहारने व प्राकृतिक छटा का पूर्ण आनंद लेने सैलानी लिबरा वॉटरफॉल जाना पसंद करते हैं। पिकनिक के बहाने झरने में कुछ लोग उतरते भी हैं। पर्यटकों की भीड़ इतनी हो जाती है कि कदम रखने को तक यहां जगह नही मिलता। वहीं एक साल बाद पुनः लिबरा वाटरफॉल को खोल दिया गया है। इस साल प्रतिबन्ध हटाने के साथ सरगुजा पुलिस द्वारा पर्यटकों के सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

Also read – असिस्टेंट लोको पायलट के रिक्त पदों पर निकली भर्ती …इस तारीख तक करें आवेदन।

AMBIKAPUR NEWS – पिछले वर्ष एक नाबालिग की डूबने से गयी थी जान –

बीते वर्ष लिबरा वाटरफॉल में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ घूमने पहुंचता था। परन्तु कई दफा यहां मारपीट एवं नशे की भी शिकायत देखने को मिली। वही पिछले वर्ष अधिक भीड़ होने के कारण एक नाबालिग की डूबने के कारण जान भी चली गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने लोगों के लिए लिबरा वाटरफॉल को बंद कर दिया।