SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने शीघ्र परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रक्रिया की शुरू …इन विषयों के जारी हुए परिणाम।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम जारी करने का कार्य शुरू कर दिया है। गत वर्ष के अपेक्षा विश्वविद्यालय द्वारा परिणाम जारी करने की प्रक्रिया में तीव्रता दिखाई गई है। जहां कई विषयों के परिणाम कलः यानी 11 मई को जारी कर दिए गए।
SURGUJA UNIVERSITY – 15 मई से जारी किए जाने थे परिणाम, कुछ दिन पहले ही किए जारी –
परीक्षा आयोजित होने के पश्चात SURGUJA UNIVERSITY द्वारा काफी विलंब से परीक्षा परिणाम घोषित किया जाता था। परंतु इस वर्ष यानी सत्र 2023-24 के परीक्षा के पश्चात कुलसचिव श्री शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि छात्रों को असुविधा न हो एवं उनके भविष्य को देखते हुए छात्रों का परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा।
वहीं इसको लेकर 15 मई तिथि भी निर्धारित की गई थी जहां 15 मई से परिणाम जारी किए जाने थे परंतु विश्वविद्यालय द्वारा कुछ दिवस पूर्व ही परिणाम जारी करने का कार्य शुरू हो गया है एवं 11 मई को बीपीई पार्ट टू, भाग तीन एवं बीपीई भाग चार के परिणाम जारी कर दिए गए। जारी परिणाम शत प्रतिशत रहा। वहीं जारी नव्यव्याकरणम् पूर्वार्द्ध में भी छात्रों का परिणाम प्रतिशत रहा।
Also read – तूफान, गरज-चमक के साथ अम्बिकापुर समेत संभाग भर में 14 मई तक बारिश के आसार।
SURGUJA NEWS – इस प्रकार छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं –
◆ SURGUJA UNIVERSITY के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें।
◆ तिथिवार जारी विषय परिणाम पर क्लिक करें।
◆ परिणाम देखने हेतु अपना नाम अथवा रोल नम्बर दर्ज करें एवं सब्मिट करें।
◆ परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने नीचे दिए गए प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।