AMBIKAPUR NEWS – गरज-चमक के साथ अम्बिकापुर समेत जिले में हुई ओलावृष्टि …फसलों को पहुंचा नुकसान, अब किसान कर रहे मुआवजे की मांग।
इस हफ्ते अंबिकापुर समेत सरगुजा में मौसम काफी रंग बदल रहा है। तेज धूप वह गर्मी से तापमान जहां 41 डिग्री तक पहुंच रहा था वहीं अब तेज हवा बारिश व ओलावृष्टि के कारण मौसम में नमी दर्ज की गई एवं तापमान गिरकर 38 एवं 36 डिग्री तक पहुंच गया है।
AMBIKAPUR NEWS – देर रात हुई बारिश तो कहीं गिरे बर्फ –
कल यानी बुधवार को अंबिकापुर के साथ-साथ जिले के कई ऐसे हिस्से थे जहां सुबह से बादल छाया हुआ था। वहीं दोपहर के बाद मौसम बदलना शुरू हुआ और तेज हवा वह चमक-गरज के साथ बारिश की संभावना दिखने लगी वही शाम के बाद रात होते-होते तेज बारिश हुई और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई। इससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक। यह उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर है जो प्रदेश के कई हिस्सों में दिख रहा है।
Also read – छःग उच्च न्यायालय के 57 सिविल जजों का हुआ ट्रांसफर …देखें सूचि।
AMBIKAPUR NEWS – फसलों को पहुंच रहा नुकसान, किसान कर रहे मुआवजे की मांग –
तेज तूफान व गरज चमक के साथ हुई बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि से फसलों को काफी हद तक नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि इस हद तक हुई थी कि किसानों ने सुबह 6:00 बजे तक बड़े आकार के बर्फ को अपने खेतों में देखा जिससे फसलों को काफी हद तक नुकसान पहुंचा है एवं किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।