CHHATTISGARH TRANSFER NEWS – छःग उच्च न्यायालय के 57 सिविल जजों का हुआ ट्रांसफर …देखें सूचि।

Spread the love

CHHATTISGARH TRANSFER NEWS – छःग उच्च न्यायालय के 57 सिविल जजों का हुआ ट्रांसफर …देखें सूचि।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CHHATTISGARH TRANSFER NEWS – जूनियर डिवीजन के सिविल जजों का हुआ ट्रांसफर –
CHHATTISGARH TRANSFER NEWS

कलः यानी 8 मई बुधवार की देर शाम को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा ने चीफ जस्टिस के निर्देश पर जूनियर डिवीजन के सिविल जजों का तबादला आदेश जारी किया है। जिसमें बलरामपुर जिले में पदस्थ एडिशनल जज विनय कुमार साहू को महासमुंद जिले के सराईपाली में पदस्थापना दी गई है। इसी तरह विकास खांडे को जांजगीर-चांपा से रायपुर, अरिंदम नेरल को कांकेर से अंबिकापुर, हेमंत राज धुर्वे को बालोद से कोरबा जिले के करतला भेजा गया है।

देखें ट्रांसफर आर्डर

CHHATTISGARH TRANSFER NEWS – जारी आदेश अनुसार –

जारी आदेश के अनुसार, लोकेश पटले छत्तीसगढ़ स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी के प्रशासनिक अधिकारी, कामिनी जायसवाल को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में अवर सचिव,जूनियर डिवीजन के सिविल जज अमृता दिनेश मिश्रा को बैकुंठपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, कंचनलता अचला को विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली, लोकेश पटले छत्तीसगढ़ स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी के प्रशासनिक अधिकारी, नम्रता नोरगे को राज्य मानव अधिकार आयोग रायपुर में विधिक अधिकारी और प्रशांत कुमार भास्कर छत्तीसगढ़ शासन के विधि विभाग में उप सचिव बनाया गया है।

Also read – 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में निकली 800 से अधिक पदों पर भर्ती …आज आवेदन करने की अंतिम तिथि।

वहीं दो सिविल जज पंकज दीक्षित को भिलाई से कोरबा जिले के कटघोरा और बरखारानी वर्मा का ट्रांसफर करतला से अंबिकापुर कर दिया है। इसी आदेश के तहत अवर न्यायिक सेवा के तहत नियुक्त जूनियर लेवल के 44 सिविल जजों को सीनियर डिवीजन में पदोन्नत कर नई जगह पर पोस्टिंग दी है।