CHHATTISGARH VACANCY – कुटुंब न्यायालय धमतरी जिला में भृत्य के रिक्त पदों पर निकली भर्ती …जानें आवेदन करने की प्रक्रिया।

Spread the love

CHHATTISGARH VACANCY – कुटुंब न्यायालय धमतरी जिला में भृत्य के रिक्त पदों पर निकली भर्ती …जानें आवेदन करने की प्रक्रिया।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुटुम्ब न्यायालय, धमतरी (छ.ग.) की स्थापना के अंतर्गत तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड तीन के समकक्ष (साक्ष्य लेखक, सेल अमीन) तथा चतुर्थ श्रेणी संवर्ग अंतर्गत मृत्य के निम्नांकित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छ.ग. शासन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के पत्र कमांक-2764/982/21-ब/छ.ग./ 2024 रायपुर, दिनांक 15 मार्च 2024 के अनुसार प्राप्त अनुमति के तहत् अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से कुटुंब न्यायालय धमतरी में दिनांक 03/06/2024 की संध्या 05:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL
CHHATTISGARH VACANCY – 03/06/2024 तक करें आवेदन –
CHHATTISGARH VACANCY

◆ प्रत्येक पद के लिये पृथक-पृथक आवेदन करना होगा तथा प्रत्येक आवेदन के लिये पृथक-पृथक लिफाफा में प्रेषित् करना होगा।

देखें आधिकारिक पीडीएफ

◆ CHHATTISGARH VACANCY आवेदन पत्र विज्ञापन के साभ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र दिनांक 03/06/2024 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा हो, कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय धमतरी छ०ग० में रखे बॉक्स पर डाले जा सकेंगे। पंजीकृत डाक / स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट/कोरियर / ई-मेल/ फैक्स या अन्य त्वरित माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

दिनांक 03/06/2024, की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, स्थायी निवास प्रमाण पत्र एवं रोजगार जीवित पंजीयन आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित प्रतियां सहित् अद्यतन पासपोर्ट फोटो प्रस्तुत करना होगा।

Also read – सीआरपीएफ, आईटीबीपी समेत अन्य सुरक्षा बल के 500 से अधिक रिक्त पदों पर निकली भर्ती …देखें आधिकारिक पीडीएफ।

◆ CHHATTISGARH VACANCY – आवेदन के साथ जन्मतिथि की सत्यता के संदर्भ में जन्म प्रमाण पत्र अथवा पाँचवीं/आठवीं/दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो की भी स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

◆ ऐसे अभ्यर्थी जो. शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय संस्था में सेवारत है, उन्हें अपने नियोक्ता/विभाग प्रमुख का उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति/अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।